देवघर और दुमका में कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी आईटी सर्वे जारी, मिले अहम दस्तावेज
देवघर और दुमका में कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर आईटी टीम का सर्वे दूसरे दिन भी जारी रहा. जांच में कई ऐसे दस्तावेज मिले, जिससे योगेंद्र तिवारी की मुश्किलें बढ़ सकती है.
Jharkhand News: कारोबारी योगेंद्र तिवारी के दो ठिकाने (देवघर मैहर गार्डन और दुमका में मैहर रिसोर्ट) के अलावा बैजनाथपुर स्थित भवानी फेरस में धनबाद और देवघर इनकम टैक्स टीम ने दूसरे दिन भी सर्वे जारी रखा. वहीं बुधवार को दोपहर बाद बाजला चौक स्थित डॉ कुमार गौरव और डॉ नेहा प्रिया के नर्सिंग होम में इनकम टैक्स की टीम पहुंची और जांच शुरू की. कुल मिलाकर देवघर शहर में आइटी की तीन टीमें और दुमका में एक टीम सर्वे में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवघर के आइटी सर्वे में बड़ा मामला पकड़ में आया है, इस कारण धनबाद से इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमीश्नर अजीत श्रीवास्तव खुद देर रात देवघर पहुंचे हैं. तीनों टीमों के अधिकारियों को देवघर सर्किट हाउस में बुलाया सर्वे से संबंधित पूरी जानकारी ली व दिशा निर्देश दिये.
बढ़ सकती है योगेंद्र तिवारी की मुश्किलें
जानकारी के अनुसार, देवघर मैहर गार्डन और मैहर रिसोर्ट दुमका में जांच में कई ऐसे दस्तावेज मिले, जिससे योगेंद्र तिवारी की मुश्किलें बढ़ सकती है. इसमें कैशबुक, बुकिंग, कैटरिंग सहित अन्य सुविधाएं जो उपरोक्त दोनों प्रतिष्ठानों में मुहैया करायी जाती है, उसके दस्तावेजों के मिलान से अंतर मिले हैं. तमाम दस्तावेजों के आधार पर आकलन कराया जा रहा है.
भवानी फेरस में भी मिले कई अहम दस्तावेज
इनकम टैक्स की टीम दूसरे दिन भी बैजनाथपुर स्थित भवानी फेरस में डटी हुई है. टीम इससे जुड़ी तमाम इकाईयों के उत्पादन, स्टॉक पंजी, ट्रांजेक्शन डिटेल्स, कैशबुक, बुक ऑफ अकाउंट्स सहित व्यापार डिटेल्स की गहन छानबीन कर रही है. सूत्र बताते हैं कि कई ऐसे अहम दस्तावेज आइटी टीम के हाथ लगे हैं, जिससे भवानी फेरस प्रबंधन को परेशानी में डाल सकती है. गड़बड़ी का मामला यहां लाख ही नहीं करोड़ तक पहुंच सकता है. वैसे आइटी की वेल्यूएशन टीम काम कर रही है.
डॉ कुमार गौरव व डॉस नेहा प्रिया की क्लीनिक की जांच में मिली गड़बड़ियां
उधर, बुधवार को इनकम टैक्स की धनबाद और देवघर की टीम ने नये ठिकाने बाजला चौक स्थित डॉ कुमार गौरव और डॉ नेहा प्रिया के वैद्यनाथ सेवा सदन नामक नर्सिंग होम में सर्वे किया. देर शाम तक सर्वे जारी रहा. यहां आयकर विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि नर्सिंग होम के आय-व्यय से संबंधित कागजातों को खंगाला जा रहा है. बैंक ट्रांजेक्शन की भी छानबीन की जा रही है. इस सर्वे में देवघर व धनबाद आयकर विभाग की छह सदस्यीय टीम शामिल है. टीम की निगरानी देवघर आयकर विभाग के अधिकारी एसएन झा कर रहे हैं. डॉक्टर के यहां सर्वे में धनबाद के आयकर पदाधिकारी विजय कुमार, देवघर की शिप्रा कुमारी, आयकर इंस्पेक्टर नीरज झा सहित कार्यालय कर्मी विनोद कुमार, राकेश कुमार आदि शामिल थे.
आकलन बिना कुछ नहीं कहा जा सकता
तीनों ही जगहों पर सर्वे कर रहे आइटी के अधिकारियों ने सिर्फ इतनी जानकारी दी कि सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. अहम दस्तावेज आइटी के हाथ लगे हैं. वेल्यूएशन के बिना कुछ नहीं कहा जा सकता है. टीम वेल्यूएशन में लगी है, जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जायेगी.