Lead News भवन बनने के बाद तीन सत्र गुजरे, शुरू नहीं हुई पढ़ाई

सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिकारीपाड़ा का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:58 PM
an image

अनदेखी. कालीपाथर में 5.73 करोड़ से आइटीआइ के लिए बना था भवन व छात्रावास प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा कालीपाथर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिकारीपाड़ा का भवन बनने के करीब तीन वर्ष बाद भी शैक्षणिक सत्र चालू होने के आस में वीरान पड़ा है. संस्थान में उपस्कर नहीं रहने व शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं होने से स्थानीय युवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की लाभ से बंचित हो रहे हैं. संस्थान परिसर व भवन के आसपास घास आदि ऊग गये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पूर्ववर्ती सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिकारीपाड़ा का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था. 5.73 करोड़ की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का प्रशासनिक भवन, वर्कशॉप, छात्रावास आदि भवनों का निर्माण किया गया है. पर संस्थान में शिक्षक, कर्मचारी व पदाधिकारियों का पदस्थापन नहीं हुआ है. इससे संस्थान में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं हो सकी है. शैक्षणिक सत्र प्रारंभ नही होने से संस्थान की दोनों भवनों के साथ प्रशिक्षण के लिए बना वर्कशॉप व परिसर वीरान है. करोड़ों की लागत से बने संस्थान की लाभ से जिले व आसआस के जगहों के इच्छुक युवक युवतियां वंचित हो रहे हैं. संस्थान की वर्कशॉप, छात्रावास वे प्रशासनिक भवन बेकार पड़ी होने से टूट-फूट का शिकार हो रहे हैं. संस्थान तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क भी नहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क एनएच 114 ए पर मलूटी गेट से करीब दो किमी दूर दक्षिण की ओर स्थित है. पर मुख्य सड़क से संस्थान तक कच्ची सड़क है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की भवन व परिसर का निरीक्षण नेशनल अवॉर्ड टू इ- गवर्नेंस -2023 को लेकर दुमका जिला का भ्रमण कार्यक्रम के तहत अंडर सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ पर्सोनल पब्लिक ग्रीवांसेस एंड पेंशन डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव एंड पब्लिक ग्रीवांसेस, नयी दिल्ली के प्रतिनिधि चेतन कुमार दास के नेतृत्व में टीम द्वारा निरीक्षण किया था. उक्त निरीक्षण के एक वर्ष से अधिक समय बाद भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र चालू नहीं किया गया है. क्या कहते हैं युवा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिकारीपाड़ा में शीघ्र शैक्षणिक सत्र चालू हों. ताकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इस संस्थान से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने का लाभ मिल सके. राम मुर्मू औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र चालू होने से युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. प्रशिक्षित होकर स्वरोजगार कर सकेंगे. प्रकाश मुर्मू औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत व संस्थान से एनएच 114(ए) दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर मलूटी गेट से करीब 2 किमी सड़क जल्द बने. सूरज किस्कू औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षक, पदाधिकारी व कर्मियों की पदस्थापना तथा संस्थान में उपस्कर आदि उपलब्ध कराने की पहल हो. पढ़ाई शुरू करने की पहल हो. रवि रंजन ठाकुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version