नव निर्मित पीसीसी सड़क में दरार, कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल

मुखिया उकील मुर्मू ने पीसीसी निर्माण को लेकर गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:20 PM

मसलिया. मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा अंतर्गत पलन-बसमत्ता सड़क में नव निर्मित पीसीसी में दरार आ गयी है. नवनिर्मित सड़क की यह स्थिति देख ग्रामीणों में आक्रोश है. मुखिया उकील मुर्मू ने पीसीसी निर्माण को लेकर गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पलन से बसमत्ता तक कुल 1.46 किमी नयी सड़क का निर्माण 96.02 लाख के लागत से हो रहा है. सड़क निर्माण कार्य 25 जुलाई 2022 को प्रारम्भ हुआ था, जबकि कार्य समाप्ति की तिथि 24 अप्रैल 2023 निर्धारित थी. लेकिन कार्य समाप्ति की तिथि से एक साल बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नही हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर मिट्टी फ्लैंक बिछाने के बाद रोलर से दबाया नही गया है. महीना भर पूर्व ढलाई की गयी पलन गांव के पहाड़िया टोला के समीप बना पीसीसी फटने लगी है. ईट कही सोलिंग उबड़ खाबड़ रहने व मिट्टी में पानी देकर व रोलर चलाये वगैर सड़क ढाल देने का नतीजा सामने आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में मानकों का ध्यान नही दिया जा रहा है. अभियंताओं ने भी कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया है. मुखिया उकील मुर्मू सहित ग्रामीणों का कहना है कि अविलंब दरार हुआ पीसीसी को तोड़कर दुरुस्त किया जाए. मामले में विभागीय कनीय अभियंता प्रह्लाद दास से पूछे जाने पर बताया कि पीसीसी में दरार आने की सूचना है. कई फीट तक पीसीसी में दरार आया है, उसे पुनः ठीक कराया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version