यूनियन की बैठक में सप्ताहभर में मानदेय भुगतान करने की उठी मांग
बैठक को संबोधित करते प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास
फोटो 26 डीयूएम -200 बैठक को संबोधित करते प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास प्रतिदिन, दुमका झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास शामिल थे. श्री दास ने चुनाव के महापर्व में सभी जल सहियाओं को भाग लेने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की. कहा कि एक जून को सभी जल सहियायें शत-प्रतिशत मतदान करें. साथ ही मतदान करने के लिए आसपास के सभी लोगों को भी प्रेरित करें. श्री दास ने इस बात पर नाराजगी जताया कि 25 प्रतिशत जल सहियाओं को अभी तक मानदेय नहीं मिला है. इसके लिए यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता से मिलकर एक सप्ताह के अंदर मानदेय भुगतान करने से संबंधित मांग पत्र सौंपेगा. यदि मानदेय भुगतान नहीं किया जाता है, तो चुनाव के बाद यूनियन जोरदार आंदोलन करेंगी. उन्होंने कहा कि देश जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य हम सभी को निभाना है. मतदान करना और आसपास के लोगों से मतदान के लिए अपील भी करना भी है. मौके पर जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा के अलावा नीरा मंडल, शीला देवी, उर्मिला टुडू, शीला मुर्मू, मंगली हांसदा, अंजली मरांडी, विनती देवी, विनीता हेंब्रम, रीता किस्कू, सुशीला कुमारी, खुशबू कुमारी, सुनीता मरांडी, लखीमुनि मुर्मू, बहामुनी बास्की, सोनाली सोरेन, सूरजमुखी सोरेन, फूलमुनी हांसदा, संजू देवी, रेखा देवी, यशोदा देवी, चिंता देवी, सावित्री देवी, मीना सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है