भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

बारापलासी आदि गांवों का दौरा कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:26 PM

जामा. दुमका लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने मंगलवार को जामा प्रखंड क्षेत्र के जामा, आसनजोर, मोहुलबना, हेठरेंगनी, उपररेंगनी, बंधा, विराजपुर, बारापलासी आदि गांवों का दौरा कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खाद बीज के लिए वर्ष में छह हजार रुपये, आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज, जनवितरण दुकान के तहत मिलने वाली राशन हो या प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. उन्होंने उपस्थित लोगों से आशीर्वाद मांगी. मौके पर इंद्रकांत यादव, राजू प्रसाद दर्वे, सुमित्रा देवी, रामयश मांझी, प्रदीप दर्वे, सुनील, शक्ति दर्वे, देवेन्द्र मरीक, नरेश मरीक, भोली लायक, आनंदी राउत, दिलीप यादव, मोहन राउत, मुन्ना जोशी, अर्जुन दर्वे, विजय दूबे, तारा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version