पालोजोरी में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिला समेत चार घायल, भर्ती

अंदरूनी चोट लगने के कारण सुंदरा की हालत नाजुक बनी हुई है. मीना बीबी ने बताया कि पिता गफ्फार शेख की अपनी जमीन है

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:35 PM

दुमका नगर. देवघर जिला अंतर्गत पालोजोरी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में घायल तीन महिला समेत चार लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में सुंदरा खातून, उसकी मामी अलीमा बीबी, मौसी मीना बीबी और मामा दिलावर शेख शामिल हैं. अंदरूनी चोट लगने के कारण सुंदरा की हालत नाजुक बनी हुई है. मीना बीबी ने बताया कि पिता गफ्फार शेख की अपनी जमीन है. उसके बगल में चाचा ने जमीन खरीदी है. मंगलवार की देर शाम वे लोग जमीन पर काम करा रहे थे. जानकारी मिलने पर गफ्फार शेख ने कहा आनेजाने के लिए बीच में गली के लिए जगह नहीं छोड़ दो. इसी बात पर झंझट करने लगे. लाठी डंडे, रड से पीटकर सभी को जख्मी कर दिया. मारपीट में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version