13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर मामले में जामताड़ा विधायक की कोर्ट में हुई पेशी, केस में दो गवाहों ने दी गवाही

विधायक की पेशी एमपी-एमएलए के विशेष अदालत तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मण प्रसाद के न्यायालय में हुई.

दुमका कोर्ट. दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की सोमवार को दुमका कोर्ट में पेशी हुई. विधायक की पेशी एमपी-एमएलए के विशेष अदालत तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मण प्रसाद के न्यायालय में हुई. विधायक की उपस्थिति में न्यायालय में दो गवाहों की गवाही गुजरी. अस्पताल में तैनात महिला आरक्षी और अवर निरीक्षक की गवाही हुई. इससे पहले की तिथि में गवाहों की उपस्थिति नहीं होने के कारण गवाही नहीं हो सकी थी. न्यायालय ने अनुसंधानकर्ता को विशेष निर्देश देते हुए अगली सुनवाई की तिथि को गवाही लाने को कहा. केस की अगली सुनवाई की तिथि एक मई को निर्धारित हुई है. इस बावत केस में पक्ष रख रहे अधिवक्ता राजा खान ने बताया कि दो सरकारी गवाहों की गवाही गुजरी. अन्य गवाहों की गवाही अब अगली तिथि को होगी. गौरतलब हो कि 26 अक्तूबर 2018 को करमाटांड में किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था. दूसरे दिन विधायक ने अस्पताल में भर्ती पीड़िता का हाल लेने पहुंचे. विधायक ने पीड़िता के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाई. तस्वीर इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर दिया. इससे पीड़िता की पूरी तरह से पहचान उजागर हो गई. मामले में 28 अक्तूबर को करमाटांड के सहायक अवर निरीक्षक मंजूर आलम ने विधायक पर मामला दर्ज कराया था. जिसमें विधायक पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें