सामूहिक प्रयास, त्याग, संघर्ष एवं बलिदान के फलस्वरूप अलग राज्य झारखंड का हुआ निर्माण : स्पीकर, समारोह में 536 झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाण-पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित

दुलाडीह नगर भवन में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चिह्नित जामताड़ा जिला के झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:20 PM

जामताड़ा. दुलाडीह नगर भवन में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चिह्नित जामताड़ा जिला के झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, डीसी कुमुद सहाय व झारखंड आंदोलनकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीसी ने सभी अतिथियों को पौधा व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया. वहीं, स्पीकर ने कहा कि हमें गर्व है कि हम भी इसी आंदोलनकारी पृष्ठभूमि से हैं. सभी के सामूहिक प्रयास, त्याग, संघर्ष व बलिदान के फलस्वरूप अलग राज्य झारखंड का निर्माण हुआ. उन्होंने जो लोगों के बीच में नहीं हैं, उनको भी नमन किया. कहा कि इस आंदोलन में हजारों हजार साथियों ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे, भले ही सभी चिह्नित नहीं हुए हों, पर सभी के बल से प्रयास से यह सफल हुआ. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह गौरवान्वित क्षण है, जिसमें आप सबों की भूमिका अहम रही, सबने कई तरह की यातनाएं झेली, जेल गए, अंततः हमें झारखंड मिला. डीसी कुमुद सहाय ने कहा कि आज हम झारखंड आंदोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष को याद करते हुए सम्मानित कर रहे हैं. इस आंदोलन ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत किया है. उन्होंने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू, नीलांबर पीतांबर आदि स्वतंत्रता सेनानियों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कहा कि झारखंड आंदोलनकारी के रूप में जिले के कुल 559 आंदोलनकारी को चिह्नित किया गया है, जिसमें से इस कार्यक्रम में कुल 536 आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जा रहा है. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, सांसद प्रतिनिधि परेश यादव, जिप सदस्य दीपिका बेसरा, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा एजाज हुसैन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version