Table of Contents
Jarmundi Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: झारखंड का जरमुंडी विधानसभा सामान्य श्रेणी की सीट है. यह दुमका जिले में है. गोड्डा संसदीय सीट की 6 विधानसभा सीटों में एक है. जरमुंडी में देश का प्रसिद्ध बाबा बासुकिनाथ मंदिर है. जरमुंडा से विधायक चुना जाने वाला व्यक्ति बाबा बासुकिनाथ का सेवक कहलाता है. जरमुंडी विधानसभा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 22,917 (10.1 प्रतिशत) और अनुसूचित जनजाति के वोटर की संख्या लगभग 39,367 (17.35 प्रतिशत) है.
2019 में कांग्रेस-बीजेपी की जंग में जीते बादल पत्रलेख
जरमुंडी विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मुकाबला था. कांग्रेस के उम्मीदवार बादल पत्रलेख ने भाजपा से देवेंद्र कुंवर को पराजित किया. बादल को 52507 (32.22 प्रतिशत) और देवेंद्र कुंवर को 49408 (30.32 प्रतिशत) वोट मिले. चुनाव में कुल 162951 (71.77 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 227038 थी. बादल पत्रलेख हेमंत सोरेन की सरकार में कृषि मंत्री बने. हालांकि, बाद में उन्हें मंत्रिपरिषद से बाहर कर दिया गया.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में जीते कांग्रेस के बादल
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जरमुंडी निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस पार्टी के बीच कड़ी टक्कर रही. कांग्रेस के प्रत्याशी बादल को 43981 (28.83 प्रतिशत) और भाजपा के हरि नारायण राय को 41273 (27.05 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के बादल ने जीत दर्ज की. जरमुंडी निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 206926 थी. इसमें से 152573 (73.73 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
2009 में जरमुंडी में हरिनारायण राय बनाम देवेंद्र कुंवर था मुकाबला
जरमुंडी निर्वाचन क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के देवेंद्र कुंवर और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हरि नारायण राय के बीच मुख्य मुकाबला हुआ. निर्दलीय उम्मीदवार हरिनारायण राय ने देवेंद्र कुंवर को पराजित किया. हरिनारायण राय को 33512 (28.87 प्रतिशत) और देवेंद्र कुंवर को 23025 (19.84 प्रतिशत) वोट मिले. कुल 178901 मतदाताओं में से 116078 (64.88 प्रतिशत) ने अपने मत डाले.
2005 में निर्दलीय जीते हरिनारायण राय
वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जरमुंडी विधानसभा सीट पर कुल 110221 लोगों ने मतदान किया था. निर्दलीय उम्मीदवार हरि नारायण राय को 28480 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार देवेंद्र कुंवर रहे थे. देवेंद्र कुंवर को 22171 वोट प्राप्त हुए थे.
Also Read
Manika Vidhan Sabha: मनिका विधानसभा में झामुमो का हाल बेहाल, जानें अब तक कौन-कौन जीते
Jama Vidhan Sabha: शिबू सोरेन और दुर्गा सोरेन के बाद सीता मुर्मू 3 बार बनीं जामा की विधायक
Dumka Vidhan Sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला
Jamtara Vidhan Sabha: जामताड़ा विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार जीते कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी
Nala Vidhan Sabha: नाला में 2009 को छोड़ कभी नहीं हारे झामुमो के रवींद्रनाथ महतो
Shikaripara Vidhan Sabha: 1990 से शिकारीपाड़ा सीट पर झामुमो का कब्जा, 7 बार जीते नलिन सोरेन