लूट के दौरान अपराधियों की गोली से घायल आभूषण व्यवसायी की मौत
मसलिया थाना क्षेत्र में महुलबना गांव के पास हुई थी घटना, छानबीन में जुटी पुलिस
मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र के महुलबना गांव के समीप बीती शाम हुई लूट व लूट के दौरान गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल आभूषण विक्रेता संजय राणा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गंभीर घायल युवक संजय राणा उर्फ मुन्ना राणा को शनिवार देर रात को इलाज के लिए दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देख मृत घोषित कर दिया. मृतक संजय अपने पीछे पत्नी खुशबू देवी, दो साल का एक पुत्र एवं माता पिता को छोड़ गये. घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में है. शाम होते ही घर में दुबकने लगे है. रविवार को इलाके की सड़क शाम के बाद सुनसान दिखी. लोगों का कहना था कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ नही रह गया है. खुलेआम अपराधी किस्म के लोग घटना का अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो रहे है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है. सदर इंस्पेक्टर शिवलाल टुडू के नेतृत्व में मसलिया,टोंगरा एवं जामा थाना प्रभारी की एक संयुक्त टीम क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है. मृतक की पत्नी खुशबू देवी (24) ने मसलिया थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड अंकित कराया है. जिक्र है कि शनिवार शाम करीब 6:20 बजे संजय राणा दुकान बंद कर घर आ रहा था. इसी दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने बाइक से पीछा कर महुलबना-अजमेरी मुख्य पथ के पहरुडीह मोड़ के पास रोका. उस दौरान संजय राणा के साथ तीन किलो चांदी के जेवरात से भरा बैग व दिन भर की कमाई व मूलधन मिलाकर करीब 15 हजार रुपये था. अपराधी बैग को छीनने की प्रयास कर रहे थे. संजय अपनी कमाई व आभूषण से भरा बैग बचाने की भरपूर कोशिश करते हुए सशस्त्र अपराधियों से जद्दोजहद कर रहा था. छीना झपटी के पहले संजय के साथ मारपीट भी हुई. तीनों अपराधी नकाबपोश थे. संजय ने नकाब को उतारने की कोशिश की. तभी अपराधियों ने गोली मार दी. घटनास्थल से चांदी से भरा बैग व 15 हजार रुपये लेकर अजमेरी गांव की तरफ भाग गये. संजय घटनास्थल पर तड़पता रहा. खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल अवस्था में वह घर में फोन कर सूचित किया. स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने इलाज के लिए पहले निजी क्लिनिक व बाद में दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां सिर्फ प्राथमिक इलाज हुआ. गोली नहीं निकाली जा सकी. वहां से बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेज दिया गया. दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड में चिकित्सक ने उन्हें मृत करार दिया. पत्नी का आरोप है कि छह माह पूर्व आश्रम मोड़ के सोना चांदी दुकानदार मुकेश वर्मा व नयापाड़ा गांव के मौलवी ने वहां कपड़ा दुकान के सामने धमकी दी थी. मुकेश वर्मा के कारण संजय का दुकान करना वहां मुश्किल हो रहा था. उक्त लोगों के द्वारा घटना का अंजाम दिलाने का आरोप लगाया गया है.पुलिस दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पूछताछ कर रही है. इधर बताया जा रहा कि मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को आसनसोल सरकारी अस्पताल में होगा. मसलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सोमवार को पोस्टमार्टम करने की बात कही है. इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है