Jharkhand: स्पैनिश महिला टूरिस्ट से गैंगरेप के 3 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, 164 के तहत दर्ज होगा पीड़िता का बयान
Jharkhand: दुमका में स्पेन की महिला टूरिस्ट से गैंगरेप के 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. महिला और उसके पति को न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया.
Jharkhand News: दुमका, आनंद कुमार जायसवाल : झारखंड के दुमका जिले में स्पेन की महिला टूरिस्ट से गैंगरेप के 3 आरोपियों को रविवार (3 मार्च 2024) को कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही महिला और उसके पति को भी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया. यहां 164 के तहत गैंगरेप की पीड़ित महिला और उसके पति का बयान दर्ज किया जाएगा.
1 मार्च को हंसडीहा थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात
दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार (1 मार्च) की रात को 7 अपराधकर्मियों ने स्पेन की महिला टूरिस्ट से गैंगरेप किया था. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. 3 अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
Jharkhand विधानसभा के बजट सत्र में छाया रहा गैंगरेप का मुद्दा
शनिवार (2 मार्च) को देशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म की खबर जैसे ही मीडिया में आई, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में माहौल गरमा गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आजसू ने सरकार से इस पर जवाब मांगा. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने घटना की रिपोर्ट मांगी. कहा कि जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: झारखंड शर्मसार, स्पेन की महिला पर्यटक से दुमका के हंसडीहा में सामूहिक बलात्कार, 3 पकड़ाए
17000 किलोमीटर की दूरी तय करके दंपती पहुंचा था झारखंड
ज्ञात हो कि स्पेन की एक महिला और उसका पति अलग-अलग बाइक से वर्ल्ड टूर पर निकला. दोनों अलग-अलग देशों से होते हुए भारत पहुंचे. 17,000 किलोमीटर की दूरी खुशी-खुशी तय करने के बाद यह दंपती भारत के खूबसूरत प्रदेशों में एक झारखंड (Jharkhand) पहुंचा. निश्चित तौर पर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य ने उसे मोह लिया होगा. लेकिन, यहां उसके साथ जो हुआ, उसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी.
हंसडीहा थाना के कुंजी गांव के पास महिला से हुई हैवानियत
हमारे देश में अतिथि देवो भव: की परंपरा है. लेकिन, दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव के पास इस विदेशी महिला के साथ जो हुआ, उसे वह ताउम्र नहीं भूल पाएगी. कुंजी गांव के पास एक सुनसान जगह पर महिला से 7 मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके साथ मारपीट की.
Also Read: दुमका : दुष्कर्म पीड़िता को पीजेएमसीएच से सर्किट हाउस में कराया गया शिफ्ट
सीआईडी और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने किया घटनास्थल का दौरा
मीडिया में खबर आई, तो मुद्दा विधानसभा में गूंजा. मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट मांगी. कहा कि जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि 7 आरोपी थे. 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. सीआईडी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है. दुमका के डीआईजी और एसपी मामले को देख रहे हैं.