झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा

झारखंड आंदोलनकारी अपने हक व अधिकार के लिए सरकार से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे. इनकी मांग है कि सम्मान राशि 3500 से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया जाये.

By RAKESH KUMAR | April 26, 2025 11:27 PM

बासुकिनाथ. झारखंड आंदोलनकारी सेनानी जिला समिति की बैठक जरमुंडी बजरंगबली मोड़ स्थित यात्री शेड में सोनालाल हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. इसमें आंदोलनकारियों ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी अपने हक व अधिकार के लिए राज्य सरकार से मांग करेंगे. इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सोंपेगा. संगठन मजबूत करने की दिशा में आवश्यक पहल की जायेगी. बाबुराम मुर्मू ने कहा कि सरकार ने आज तक आंदोलनकारियों को मान सम्मान नहीं दिया. सरकार ने आंदोलनकारियों के पुत्र-पुत्री को नौकरी में आरक्षण देने की घोषणा भी की लेकिन यह अभी तक लागू नहीं हो पाया है. कहा कि िअगर सरकार आंदोलनकारियों की मांगों पर विचार नहीं करेगी तो आंदोलनकारी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. सम्मान राशि 3500 से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाये : झारखंड आंदोलनकारियों की सम्मान राशि 3500 से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाये. आंदोलनकारियों के आश्रित परिवार के एक सदस्य को निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुरूप सरकार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के लिए नियुक्त किया जाये. राज्य मंत्रिपरिषद में लिये गये स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा, बीमा की सुविधा आदि सख्ती से अविलंब लागू किया जाये. चिह्नित आंदोलनकारियों को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र अविलंब प्रदान किया जाये. झारखंड आंदोलनकारियों को चिह्नित करने का कट ऑफ डेट 15 नवम्बर 2000 से लागू किया जाये. सभी लंबित आवेदन को तत्परता के साथ चिह्नित किया जाये. मौके पर सोनालाल हेंब्रम, सुरेश भंडारी, नेमानी महतो, राजेंद्र कुमार, अभिमन्यु चौधरी, बाबूलाल मरांडी, नेमानी मांझी, कांग्रेस राय, बाबुधन हेंब्रम, रसका मुर्मू, मिसिल मुर्मू, मोती मरांडी, घनश्याम मिस्त्री, महावीर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है