Jharkhand Assembly By-Election 2020 : बाबूलाल मरांडी ने उपचुनाव के बहाने शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन पर बोला हमला, कह दी ये बड़ी बात
Jharkhand Assembly By-Election 2020 : दुमका (आनंद जायसवाल) : भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन और उनका परिवार केवल अपने परिवार व पैसे के लिए राजनीति कर रहा है, राज्य की जनता के लिए नहीं. श्री मरांडी ने कल दुमका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क व चुनावी सभाओं में ये बातें कहीं.
Jharkhand Assembly By-Election 2020 : दुमका (आनंद जायसवाल) : भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन और उनका परिवार केवल अपने परिवार व पैसे के लिए राजनीति कर रहा है, राज्य की जनता के लिए नहीं. श्री मरांडी ने कल दुमका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क व चुनावी सभाओं में ये बातें कहीं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नही है. लगातार दुष्कर्म-हत्या की घटनायें हो रही हैं. अपराधियों को पकड़ा नहीं जा रहा. गरीब-दुखी लोगों को थाने से भगा दिया जा रहा है. सरकार को बिचौलिया-दलाल चला रहे हैं. रोज अफसरों का ट्रांसफर होता है. तबादले का आदेश निकलने के चंद घंटे के बाद ऐसे अफसरों का स्थानांतरण बिचौलिया-दलालों के दबाव के कारण रोक दिया जाता है. ऐसा एक बार नहीं बार-बार हो रहा है.
श्री मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन अपने को पूरे झारखंड के लीडर कहते हैं, तो पूरे झारखंड में कहीं से भी अपने परिवार को चुनाव लड़ाते. जब तमाड़ से उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा था, तब राजा पीटर से उन्हें हारना पड़ा था. रामगढ़ में जहां शिबू-हेमंत सोरेन की पुश्तैनी जमीन है, वहां से विधायक बनकर दिखायें. श्री मरांडी ने कहा कि जब राज्य अलग हुआ था, तब हमने उसी रामगढ़ क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और जीता था. आज भी हम किसी रिजर्व सीट से विधायक नहीं हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जन-धन के खाते में 1500 रूपये सीधे भेजा. नवंबर तक अनाज राज्यों को भिजवाया, लेकिन हेमंत सरकार लोगों तक अनाज बंटवा नहीं सकी. उन तक अनाज पहुंचा नहीं सकी. इस सरकार से उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि वे जब 28 महीने तक सीएम थे, तब पुल-पुलिया बनवाया, सड़क बनवायी. बच्चों को साइकिल दी, युवाओं को बस दिया. शिबू-हेमंत भी मुख्यमंत्री रहे, पर उन्होंने कुछ नहीं किया.
Posted By : Guru Swarup Mishra