Jharkhand Assembly By-Election : दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन को लेकर ये है व्यवस्था
Jharkhand Assembly By-Election : दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड में दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल किया जायेगा. 11 बजे से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय के प्रवेश द्वार के पास बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि समर्थकों को बाहर ही रोका जा सके.
Jharkhand Assembly By-Election : दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड में दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल किया जायेगा. 11 बजे से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय के प्रवेश द्वार के पास बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि समर्थकों को बाहर ही रोका जा सके.
दुमका विधानसभा उपचुनाव के बाबत निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी दुमका महेश्वर महतो बनाये गये हैं, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी सागरी बराल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार नामित किये गये हैं.
दुमका समाहरणालय स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय के प्रवेश द्वार के पास बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि समर्थकों को बाहर ही रोका जा सके. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर भी बैरिकेडिंग की गयी है.
Also Read: Jharkhand Assembly By-Election : दुमका-बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन
प्रवेश द्वार के सामने बैठने के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था है. आपको बता दें कि दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, जबकि 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को मतों की गिनती होगी.
चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख – 9 अक्टूबर 2020
नामांकन की आखिरी तारीख – 16 अक्टूबर 2020
स्क्रूटनी – 17 अक्टूबर 2020
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख – 19 अक्टूबर 2020
मतदान (वोटिंग) – 3 नवंबर 2020
मतगणना (काउंटिंग) – 10 नवंबर 2020
Posted By : Guru Swarup Mishra