रांची : दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर यूपीए की तस्वीर साफ है़ यूपीए ने दोनाें ही सीटों के लिए अपना पत्ता खोल दिया है़ दुमका से शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन व बेरमो से अनुप सिंह यूपीए के साझा उम्मीदवार होंगे़ इधर भाजपा का चुनावी अभियान फिलहाल बेरमो में अटक गया है़ भाजपा सूत्रों के अनुसार दुमका से लुइस मरांडी का लड़ना तय है़.
श्रीमती मरांडी के सामने वहां दूसरा कोई मजबूत दावेदार पार्टी के अंदर नहीं है़ पार्टी किसी नये चेहरे पर दाव लगाने के मूड में नहीं है़ उधर बेरमो को लेकर भाजपा के अंदरखाने राजनीति सरगरमी तेज है़ बेरमो में पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद बाटुल, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय और मृगांग शेखर दावेदार है़ं इन तीनों को लेकर ही लॉबिंग चल रही है़.
योगेंद्र प्रसाद बाटुल जातीय समीकरण में फिट बैठ रहे है़ं वहीं भाजपा के कुछ बड़े नेता रवींद्र पांडेय के पक्ष में भी है़ं वहीं बेरमो में हाल के दिनों में मृगांग शेखर ने अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ायी है़ सीसीएल सीएमडी रहे गोपाल सिंह के पुत्र मृगांग के पक्ष में केंद्रीय नेतृत्व को भी समझाया-बुझाया जा रहा है़ प्रदेश भाजपा में कई नेता अनुप सिंह के सामने नये चेहरे मृगांग को मौका देने के पक्ष में है़ं भाजपा एक-दो दिनों में दोनों सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है़
रवींद्र पांडेय का विरोध कर रहा है आजसू : भाजपा दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार देगी़ इसके लिए आजसू को मना लिया है़ पर बेरमो सीट को लेकर आजसू का दबाव है़ आजसू गिरिडीह के विधायक रहे रवींद्र पांडेय को बेरमो से मौका देने के पक्ष में नहीं है़
posted : sameeer oraon