25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime: मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को क्यों 50 लाख देना चाहता था साहुल हांसदा?

Jharkhand Crime: सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को 50 लाख देने का ऐलान करनेवाले साहुल हांसदा को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह पुरानी बाइक की खरीद-बिक्री करता है.

Jharkhand Crime: दुमका, आनंद जायसवाल-संताल हूल का नेतृत्व करनेवाले अमर शहीद सिदो कान्हू परिवार के वंशज और मुख्यमंत्री सह बरहेट से झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को पचास लाख रुपए देने की घोषणा करनेवाले युवक को दुमका पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी का नाम साहुल हांसदा है. वह दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदडीह का रहनेवाला है. पुलिस उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है.

आवेश में आकर ग्रुप में लिख दी ऐसी बात


आरोपी साहुल हांसदा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसने पुरानी मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री करने के लिए एक ह्वाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसका नाम उसने सेल्स एंड सर्विस दिया है. उसके इसी ग्रुप में पाकुड़ के उसके मित्र किसराज ने मंडल मुर्मू के बीजेपी में जाने की खबर की कटिंग पोस्ट की थी. उसने प्रतिक्रिया देते हुए यह विवादित पोस्ट किया था. साहुल हांसदा ने बताया कि मंडल मुर्मू बरहेट से हेमंत सोरेन का प्रस्तावक था. उसके बीजेपी में जाने की इस खबर को देखकर उसने तैश (आवेश) में आकर लिख दिया था कि उसका सिर काटनेवाले को 50 लाख देकर सम्मानित किया जाएगा.

Whatsapp Image 2024 11 06 At 3.34.04 Pm 1
Jharkhand crime: मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को क्यों 50 लाख देना चाहता था साहुल हांसदा? 2

सोशियोलॉजी से ग्रेजुएट है साहुल हांसदा


साहुल हांसदा ने बताया कि वह दुमका का रहनेवाला है. सोशियोलॉजी से ग्रेजुएट है. कोई रोजगार नहीं मिलने पर उसने सोशल मीडिया के जरिए ही पुरानी मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री के लिए मीडिएटर के रूप में काम शुरू कर दिया. उसके परिवार में पिता जोसेफ हांसदा की मौत हो चुकी है, जबकि मां लिली सोरेन कोरोना में मर चुकी है.

संज्ञान में आते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार


एसपी के दुमका पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद धमकीभरा पोस्ट करनेवाले युवक साहुल हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Crime: मंडल मुर्मू का सिर काटनेवाले को 50 लाख देने की घोषणा करनेवाला अरेस्ट

Also Read: मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को 50 लाख देने का चैट वायरल, चंपाई बोले- यह राजनीति का निम्नतम स्तर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें