15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: गोड्डा की युवती को भगाकर ले जा रहे 3 युवक गिरफ्तार, गोवा ले जाने की थी योजना

गोड्डा जिला के महगामा थाना की एक युवती को भगाकर ले जाने की कोशिश करते तीन युवकों को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती को गोवा ले जाने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते इन युवकों की योजना का विफल कर दिया.

Jharkhand Crime News (हंसडीहा, दुमका) : गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र से कथित तौर पर अपहृत की गयी युवती को दुमका के हंसडीहा थाना पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास बरामद किया है. बोलेरो से युवती को भगाकर ले जा रहे तीन युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी ने महगामा थाना के पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी तथा उनके पहुंचने पर युवती सहित गिरफ्तार तीनों युवक व बोलेरो को उसके सुपुर्द कर दिया.

क्या है मामला

गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र स्थित सिरमाकलां गांव निवासी शालीग्राम ठाकुर गांव की ही एक युवती को अन्य दोस्तों के सहयोग से लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. उसने इस काम में अपने सहयोगी पथरगामा थाना क्षेत्र के अमडीहा के राजा कुमार तथा बोलेरो चालक पथरगामा के बलियाकिता निवासी रोहित कापरी की मदद ली थी.

बताया गया कि हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन जब हंसडीहा रेलवे स्टेशन की ओर गश्ती कर रहे थे, उसी दौरान रात के करीब 11 बजे एक बोलेरो (JH 17L 7160) आते दिखा. इसे रोकने पर पाया गया कि बोलेरो में एक युवती के साथ चालक सहित तीन युवक मौजूद थे. पूछताछ में संदेह उत्पन्न होने पर उन्हें थाना लाया गया, जहां युवक ने युवती को भगाकर गोवा ले जाने की योजना बतायी.

Also Read: दुमका के गणपति ज्वेलर्स डकैती मामले में मुखिया बनने की चाहत ने गिरफ्तार खगड़िया के सुनील को बनाया क्रिमिनल

इस मामले में थाना प्रभारी ने ततपरता दिखाते हुए घटना की जानकारी महगामा थाना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि युवती 18 साल की है और जो युवक उसे लेकर गोवा भाग रहा था, वह 19 साल का है. युवती को लेकर वह हंसडीहा भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से रवाना होने वाला था, पर जब वे पहुंचे, तो उससे पहले यह ट्रेन निकल चुकी थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें