झारखंड : कुल्हाड़ी से वार कर भाई की हत्या, पिता की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी

दुमका के काठीकुंड में कलियुगी भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. इससे पहले 2019 में अपने पिता की कुदाल से मारकर हत्या करने के आरोप में ओमप्रकाश 3 साल जेल में रहा था. अब ओमप्रकाश भाई की हत्या के आरोप में पुलिस गिरफ्त में है.

By Jaya Bharti | November 14, 2023 1:37 PM

काठीकुंड (दुमका), अभिषेक कुमार : कलियुग में इंसान को जानवर से कम इंसान से ही ज्यादा डर लगने लगा है. क्रूरता की सारी हदें अब इंसान के लिये कम पड़ने लगी है. ऐसा ही एक क्रूर वाक्या दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड से सामने आया है, जहां सगा भाई ही कसाई बन बैठा और कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर अपने भाई की जान ले ली. हत्या की यह वारदात प्रखंड की बिछियापहाड़ी पंचायत के आम्तल्ला गांव में सोमवार देर रात को हुई.

सोमवार की रात क्या हुआ था?

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात को ओमप्रकाश सिंह व राजन सिंह के बीच झगड़ा चल रहा था. झगड़े के दौरान ओमप्रकाश ने छोटे भाई 25 वर्षीय राजन के सिर के पीछे कुल्हाड़ी से घातक वार कर दिया, जिससे मौके पर ही राजन की मौत हो गयी. ग्रामीणों को इसकी जानकारी होते ही उन्होंने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटू मुर्मू को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों के प्रयास से आरोपी को पकड़ कर रखा गया और पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी.

इससे पहले पिता की हत्या के आरोप में काट चुका है सजा

घटना की सूचना मिलते ही देर रात थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव को कब्जे में लेते हुए हत्यारोपी को हिरासत में लिया. मंगलवार को मेडिकल कराने के बाद हत्यारोपी ओमप्रकाश को जेल भेजते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. इससे पहले 2019 में अपने पिता की कुदाल से मारकर हत्या करने के आरोप में ओमप्रकाश 3 साल जेल में रहा था. अब ओमप्रकाश भाई की हत्या के आरोप में पुलिस गिरफ्त में है.

Also Read: झारखंड: दीपावली की खुशियां गम में बदलीं, जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Next Article

Exit mobile version