Loading election data...

Jharkhand Crime News : झारखंड में चौकीदार की हत्या, जांच में जुटी दुमका पुलिस, ग्रामीणों की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Jharkhand Crime News, दुमका न्यूज (आनंद जायसवाल) : दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमहानी गांव के ढाका मोड़ में एक चौकीदार शब्बीर अंसारी की हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने चौकीदार की किसी धारदार हथियार से हत्या की है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अंबर लकड़ा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और इस मामले की पड़ताल की. इधर, इस घटना से भयभीत ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने का आग्रह किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 11:49 AM
an image

Jharkhand Crime News, दुमका न्यूज (आनंद जायसवाल) : दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमहानी गांव के ढाका मोड़ में एक चौकीदार शब्बीर अंसारी की हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने चौकीदार की किसी धारदार हथियार से हत्या की है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अंबर लकड़ा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और इस मामले की पड़ताल की. इधर, इस घटना से भयभीत ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने का आग्रह किया.

जिस जगह घटना हुई है वह दुमका जिले के तीन थाना काठीकुंड, शिकारीपाड़ा और मुफ्फसिल थाना का बॉर्डर है. घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीण इस हत्या की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है.

Also Read: सीएम हेमंत को चौथी बार धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, लेकिन पुलिस ने बेल बांड पर छोड़ा, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने पुलिस अधिकरियों को मामले की तहकीकात को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर लेगी. आपको बता दें कि चौकीदार शब्बीर अंसारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धनवारी गांव का रहने वाला था और पिछले 10 वर्षों से मुफ्फसिल थाना के चौकीदार के रूप में कार्य कर रहा था. घटना से थोड़ी दूरी पर चौकीदार के कई सामान बरामद हुए हैं.

Also Read: Jharkhand Unlock 4.0 News: झारखंड में एक जुलाई तक बढ़ा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, सभी निर्देश पूर्व की तरह रहेंगे जारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version