Jharkhand Crime News : दुमका के हंसडीहा में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, भतीजा जान बचाकर भागा

Jharkhand Crime News (नोनीहाट, दुमका) : झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत हंसडीहा थाना क्षेत्र के लतबेरवा पंचायत स्थित गरडी गांव में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. वहीं, उनका भतीजा जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 6:51 PM

Jharkhand Crime News (नोनीहाट, दुमका) : झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत हंसडीहा थाना क्षेत्र के लतबेरवा पंचायत स्थित गरडी गांव में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. वहीं, उनका भतीजा जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब रहा.

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ साल से चिनाबाड़ी में रहने वाला 49 वर्षीय कुसु सोरेन अपने 24 साल के बेटे विनोद सोरेन तथा भतीजे को लेकर शनिवार को ही गांव के डुंगुटोला पहुंचा था. अरसे से बंद अपने घर की इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई की. फिर अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कराना शुरू किया.

इतने में ही उनके गोतिया के नारायण सोरेन, सुनील सोरेन, प्रकाश सोरेन, संदीप सोरेन आदि खेत में पहुंच गये. कहा कि खेत उनकी है. दोनों तरफ से जमीन पर मालिकाना हक को लेकर बहस होने लगी. इसी बीच इन चारों ने अपने घर से धारदार हथियार निकाल लिया. तीर-धनुष और टांगी से उन सभी ने हमला बोल दिया.

Also Read: धनबाद के शासनबड़िया में भू-धंसान स्थल की भराई शुरू, आग पर काबू पाने के लिए बनाना होगा फायर प्रोजेक्ट

विपक्षी इतने हिंसक हो गये कि धारदार हथियार से वार कर बाप-बेटे कुसु सोरेन व विनोद सोरेन की जान ले ली. चाचा और चचेरे भाई पर जानलेवा हमला होते देख भतीजा जान बचाकर भाग निकला. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.

तीन साल पहले भी हुआ था विवाद

कुसु सोरेन व उनके गोतिया के बीच तीन साल पहले भी इसी खेत को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हुई थी. तब भी हिंसक विवाद होने की वजह से ही कुसु ने चिनाबाड़ी टोला में रहना शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि गांव में दो दिन पहले पंचायती भी हुई थी, जिसके बाद ही उसने खेत जोतने का साहस जुटाया था. खेत जोतने को लेकर काम शुरू करते ही इनलोगों पर हमला बोल दिया गया. इन्हें संभलने तक का मौका न मिला और घटनास्थल पर ही बाप-बेटे की जान चली गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version