26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : दुमका में मंगल मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, जानें किसके खातिर ले ली जान

Jharkhand Crime News, Dumka News, दुमका : डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि 4 फरवरी, 2021 को मोचीपाड़ा, गांधीनगर के करण भारती (22 वर्ष) पिता अजय प्रसाद, बाईक में मंगल उर्फ पुटका को साथ लेकर निकला था और यूनिवर्सिटी जानेवाले रास्ते से आगे चांदोपानी पहुंचा था. यहां उसने साथ में बैठ कर गांजे की कस लगायी थी और फिर पूर्व नियोजित साजिश के तहत करण ने उस पर दो गोली दाग दी. इससे मंगल वहीं ढेर हो गया. घटना के बाद करण मुहल्ले में वापस लौट आया.

Jharkhand Crime News, Dumka News, दुमका : झारखंड की उप राजधानी दुमका में डॉल्फिन डांस क्रू के डांसर मंगल चालक उर्फ पुटका (22 वर्ष) की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. हत्या का आरोपी खुद उसका जिगरी दोस्त करण भारती ही निकला है. उसके साथ एक और साथी सुरेंद्र राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र ही करण को पिस्तौल उपलब्ध करायी थी. आरोपी करण और सुरेंद्र दोनों पुटका के घर के आसपास के यानी मोचीपाड़ा गांधी नगर के ही रहनेवाले हैं.

डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि 4 फरवरी, 2021 को मोचीपाड़ा, गांधीनगर के करण भारती (22 वर्ष) पिता अजय प्रसाद, बाईक में मंगल उर्फ पुटका को साथ लेकर निकला था और यूनिवर्सिटी जानेवाले रास्ते से आगे चांदोपानी पहुंचा था. यहां उसने साथ में बैठ कर गांजे की कस लगायी थी और फिर पूर्व नियोजित साजिश के तहत करण ने उस पर दो गोली दाग दी. इससे मंगल वहीं ढेर हो गया. घटना के बाद करण मुहल्ले में वापस लौट आया.

इधर, दूसरे दिन जब मंगल उर्फ पुटका के शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों से पुलिस तक पहुंची, तो परिजनों के साथ- साथ करण भी घटनास्थल पर पहुंचा. यहां तक कि उसके शव के पोस्टमार्टम कराने से लेकर शव को लेकर सड़क जाम के दौरान भी वह शामिल रहा, ताकि किसी को उस पर शक न हो.

Also Read: Cyber Crime News : देवघर और दुमका से 13 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, KYC अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को मिली सफलता

पुलिस को घटनास्थल से गांजा और कस लगाने के लिए बोंग सहित ऐसे कई साक्ष्य मिले थे. जिससे यह साफ उसी वक्त हो गया था कि हत्यारे मंगल के करीबी लोगों में से है. ऐसे में पुलिस ने उस रास्ते की ओर लगे सीसीटीवी को खंगाला, तो उसमें करण ने मंगल को पीछे बिठा कर बाइक से जाता और वापसी के दौरान अकेले लौटता पाया. ऐसे में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की. इसके बाद करण ने सब कुछ उगल दिया.

करण ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल चांदोपानी में ही झाड़ी में छिपा दिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से 7.62 बोर की पिस्तौल और 2 जिंदा गोली बरामद कर ली. पुलिस ने घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल काले रंग की बाईक (JH 04 Q 7005) भी बरामद कर ली है. वहीं, आरोपी करण भारती का खून लगे जैकेट और गंजी जो घटना के समय पहना था वह भी बरामद कर लिया है.

डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में गठित थी SIT

कांड का उद्भेदन करने के लिए एसपी अंबर लकड़ा के निदेश पर जो SIT टीम गठित की गयी थी, उसमें डीएसपी मुुख्यालय विजय कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम, सदर इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, यूनिवर्सिटी ओपी प्रभारी सुजीत कुमार उरांव, एसआइ मिथून किस्कू, राजेश कुुमार, अरबिंद राय, श्यामल कुमार मंडल, प्रियंका कुमारी, एएसआइ अशोक कुमार मिश्रा, मटिल्डा मिंज, तकनीकी शाखा के अमित कुमार, बबन सिंह व अन्य शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Crime Latest News : झारखंड की उपराजधानी दुमका में युवक की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रेमिका को लेकर किया था कमेंट, इसलिए मार दी थी गोली

डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि करण की प्रेमिका को लेकर मंगल उर्फ पुटका ने एक बार कमेंट किया था, जो करण को बेहद नागवार गुजरा. करण ने ही किराये का कमरा लिया था, जहां उसकी प्रेमिका रहा करती थी. वहीं, उसका भी अड्डा हुआ करता था. डीएसपी ने बताया कि पुटका ने हाल ही में करण द्वारा बनाये गये आपराधिक योजना को भी करण के परिजनों से साझा कर दिया था. यही दोनों वजह रही, जिसे लेकर करण ने पुटका को मार डालने का निश्चय किया. इसे लेकर उसने सुरेंद्र से हथियार को लेकर संपर्क किया. सुरेंद्र ने बिहार के चकाई से लाया गया पिस्तौल उपलब्ध करा दिया और करण ने उसे मार डाला. शातिर दिमाग के करण ने बचने के लिए अपने मोबाइल को गिलानपाड़ा में छोड़ दिया था, जबकि मृतक पुटका का मोबाइल भी घटनास्थल से गायब कर दिया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें