झामुमो के कार्यक्रम में भीड़ को देख शहर में भारी वाहनों की नो इंट्री

अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46वें झारखंड दिवस को लेकर शहर में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए 3 फरवरी तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों, हाइवा इत्यादि बड़ी लॉरी वाहनों का नो इंट्री लागू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:54 PM

संवाददाता, दुमकाअनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46वें झारखंड दिवस को लेकर शहर में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए 3 फरवरी तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों, हाइवा इत्यादि बड़ी लॉरी वाहनों का नो इंट्री लागू कर दी है. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका, अंचल अधिकारी दुमका, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका को शहर में सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. नगर थाना दुमका, मुफसिल थाना, ओपी दिग्घी को सभी उपयुक्त स्थलों पर स्लाइडिंग डिवाइडर अथवा ड्रॉप गेट लगाते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल चौकीदार होमगार्ड को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है.

गांधी मैदान में तैनात होंगे 400 जवान

समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री सांसद और विधायक भाग लेंगे. ऐसे में गांधी मैदान के साथ शहर की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. इसे लेकर शनिवार शाम जिले के उपायुक्त ए दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने अधिकारियों के साथ व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी व्यवस्था पूरी तरह से तैयार कर ली है. इधर, एसपी ने गांधी मैदान में ही पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर दिए गये ड्यूटी पर पूरी तरह से सजग रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरे गांधी मैदान में 400 से अधिक पुलिस बल लगाये जा रहे हैं , जिसमें डीएसपी स्तर तक के कई अधिकारी शामिल होंगे. लोगों के आने की संभावना को देखते हुए शहर के सभी इलाकों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. लगातार पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी.

झामुमो ने समर्थकों को लाने के लिए बुक करा रखे थे ढाई सौ बस

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दूर-दराज इलाके से अपने समर्थकों को सुरक्षित लाने व पहुंचाने के लिए लगभग ढाई सौ बसें केवल दुमका जिला के लिए बुक करा रखी थी. इसके अलावा हर जिले-हर अनुमंडल ने अपने-अपने स्तर से बसों की बुकिंग करा रखी है. ऐसे में पूरी संभावना है कि कार्यक्रम में पूरे संताल परगना से लगभग सात सौ से अधिक बसों की बुकिंग कराये जाने की बातें सामने आयी है. इसके अलावा हजारों फोर व्हीलर से भी लोग पहुंचेंगे. शहर के चारों ओर वाहनों के पड़ाव बनाये गये हैं, ताकि शहर के अंदर वाहनों के प्रवेश से आवागमन बाधित न हो. शनिवार की देर शाम तक लखीकुंडी में एकत्रित किये गये बसों को एक-एक करके निर्धारित जगह के लिए रवाना किया गया. जहां से ये बसें लोगों को लेकर आयेंगी और सभा की समाप्ति के बाद वापस वहीं पहुंचायेंगी. झामुमो जिला एवं नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बसों को गंतव्य तक के लिए रवाना किया. इससे पहले जगह-जगह से आये कार्यकर्ताओं को झंडे आदि उपलब्ध कराये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version