झारखंड दिवस : एसपी काॅलेज से झामुमो समर्थकों का निकाला रैला

दूर-दूर तक नजर आ रहे थे केवल लोग और झंडे, लोकनृत्य से कलाकारों ने बांधा समा

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:39 PM
an image

दुमका. झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वें झारखंड दिवस को लेकर इस बार भी एसपी काॅलेज मैदान से रैली निकाली गयी. इससे पहले आइटीआइ के सामने तमाम बसों व वाहनों को रोक दिया गया था, जहां से लोग पैदल ही एसपी काॅलेज मैदान पहुंचे, वहां एकत्रित होने के बाद रैली गांधी मैदान की ओर रवाना हुई. इस बार भी रैली को परंपरा के अनुरूप स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने नेतृत्व प्रदान किया. रैली में उनके साथ दुमका सांसद नलिन सोरेन, राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा से विधायक हेमलाल मुर्मू, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन, राजमहल विधायक एमटी राजा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन आदि शामिल थे. हालांकि रैली की शुरुआत कराने के बाद सांसद नलिन सोरेन व विधायक हेमलाल मुर्मू वहां से निकल गये, पर रैली में अन्य नेता बने रहे. हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति थी. बड़ी तादाद में काॅलेज में पढ़नेवाली छात्राओं की भागीदारी भी रैली में दिख रही थी, तो बुढ़े-बुजुर्ग और नौजवान की तादाद भी खूब थी. लगभग हर समर्थक के हाथ में झामुमो का झंडा था. कुछ के हाथ में डुगडुगिया भी थी. बीच-बीच में कलाकारों का जत्था भी परंपरागत लोकनृत्य से समा बांध रहा था. वहीं डीजे पर देशभक्ति गाने अद्भूत समा बांध रहे थे. सिदो-कान्हू, वीर कुंवर सिंह व तिलकामांझी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण रैली जब एसपी काॅलेज से चलकर पोखरा चौक पहुंची, तो वहां सिदो कान्हू की प्रतिमा पर विधायक बसंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा, विधायक एमटी राजा व धनंजय सोरेन, वरिष्ठ नेता ब्रेंतियुस किस्कू आदि ने फूल मालाएं अर्पित की. वीर कुंवर सिंह चौक पर झारखंड के चर्चित जुबली बैंड द्वारा समा बांध दिया गया. घंटेभर तक यह तासा बैंड वीर कुंवर सिंह चौक पर अपने धुन पर लोगों को उर्जान्वित करती रही. लगभग छह बजे रैली गांधी मैदान पहुंची. रैली में झामुमो के दुमका जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की, सचिव निशित वरण गोलदार, प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी, देवघर महानगर अध्यक्ष शिवशंकर सिंह उर्फ नुनू सिंह, प्रकाश प्रसाद, चंदन भुवानियां, मोहम्मद कैश, विजय मल्लाह आदि लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version