Jharkhand Election 2024: सरैयाहाट (दुमका), विकास जायसवाल: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए प्रचार करने स्टार प्रचारक सह मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को दुमका पहुंचे. उन्होंने पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में झारखंड सरकार ने बांग्लादेशियों को बसाया है. भाजपा को बांग्लादेशी मतदाताओं का वोट नहीं चाहिए. अपनी संस्कृति को बचाने और देश के स्वाभिमान के लिए उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.
जेल से छुटकर आए और सीएम बन बैठे हेमंत सोरेन-डॉ मोहन यादव
एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने सरैयाहाट के चंपागढ़ मैदान में कहा कि एक ओर जहां केंद्र सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों में गठजोड़ हो रहा है. यहां के मुख्यमंत्री और मंत्री जेल जा रहे हैं. लूट अपनी चरम सीमा पर है. सीएम हेमंत सोरेन जमानत पर छुटकर आए और फिर मुख्यमंत्री बन बैठे हैं. भाजपा का एक ही नारा है हम न खाएंगे, न खाने देंगे. हमारी सरकार आयी तो एक-एक भ्रष्टाचारियों को चुन-चुन कर जेल में डाला जाएगा. हेमंत सरकार को सत्ता का लालची बताते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के पीछे कुछ और लोग हैं. सत्ता के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया है झारखंड-डॉ मोहन यादव
डॉ मोहन यादव ने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य बनाया था. तब उन्होंने घोषणा की थी कि झारखंड देश का नंबर वन राज्य होगा. खेत तो काफी हैं लेकिन सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है. आखिर किसान खेती कैसे करेंगे? हमारी सरकार आने पर बड़े-बड़े डैम बनाकर सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाएगा. भाजपा ने राम मंदिर बनवाया है. अब मथुरा में कृष्ण मंदिर बनना है. इस दौरान उन्होंने लोगों से देवेंद्रनाथ सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. मौके पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे समेत कई भाजपाई मौजूद थे.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें
Also Read: Jharkhand Election 2024: गुमला में गरजे पीएम मोदी, कहा- हमने झारखंड बनाया है, हम ही संवारेंगे