Jharkhand Election 2024: सोशल मीडिया बना प्रत्याशियों के लिए वरदान, प्रचार में निभा रहा अहम किरदार

Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रत्याशी सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को साधने में जुटे हैं. प्रत्याशी भारी-भरकम खर्च कर सोशल मीडिया टीम रख रहे हैं.

By Kunal Kishore | November 18, 2024 1:50 PM

Jharkhand Election 2024, आनंद जायसवाल (दुमका) : बदलते दौर में राजनीति की दशा-दिशा बदल चुकी है और चुनावी रणनीति भी. अब प्रत्याशी अपने पक्ष में आम जन को रिझाने के लिए तो काम कर ही रहे हैं, विरोधियों को पटखनी देने, उनको कमजोर करने के लिए भी चुनावी सभा से लेकर सोशल मीडिया पर शब्दबाण चला रहे हैं.

सभी दल सोशल मीडिया के माध्यम से विरोधियों पर कर रहे वार-पलटवार

सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपने सोशल मीडिया की टीम को एक्टिव कर रखा है, जो प्रतिद्वंदी की हर ललकार-प्रतिकार पर जोरदार पलटवार कर रहे हैं. कुछ की सोशल मीडिया टीम डिबेट का विषय पैदा कर अपने विरोधियों के खिलाफ नरेटिव भी तैयार करने का काम कर रही है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पुराने दिग्गज भी नहीं है सोशल मीडिया में पीछे

दुमका ही नहीं, पूरे संताल परगना में कई ऐसे प्रत्याशी है, जो दो-तीन दशक से राजनीति में सक्रिय हैं और चुनावी रण में उतरते रहे हैं, जंग जीत भी चुके हैं. इस बार उन्हें भी सोशल मीडिया पर अपना पलड़ा भारी रखने के लिए भारी-भरकम खर्च करना पड़ रहा है. इसकी वजह यह भी है कि आज हरेक मतदाता के पास मोबाइल है और वे मोबाइल पर ही ज्यादा समय दे रहे हैं. कम समय के कारण में जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रत्याशियों का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी जरूरी होता जा रहा है. जो इसमें पीछे रह जा रहे, वे भी कम ही सही पर अपनी छोटी सोशल मीडिया टीम के जरिये फेसबुक-एक्स पर लाइव रहने का प्रयास जरूर कर रहे हैं.

Social media followers of jharkhand leaders

सीएम हेमंत के एक्स पर हैं 1.1 मिलियन फॉलोअर

संताल परगना से चुनावी रण में उतरे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 1.1 मिलियन फॉलोअर एक्स पर तो 8.41 लाख फॉलोअर्स है, दीपिका पांडेय सिंह, डॉ लुईस मरांडी और सीता सोरेन भी लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव दिख रही हैं.

Also Read: Jharkhand Election 2024: चुनाव आयोग से BJP को लगा झटका, JMM की शिकायत पर विवादित वीडियो हटाने का आदेश

Next Article

Exit mobile version