18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: महिलाओं के हाथों में है इन 3 विधानसभा सीटों की चाबी, इस बार किसकी ओर होगा झुकाव

Jharkhand Election 2024 : दुमका जिले की 3 विधानसभा सीटों पर आधी आबादी जीत और हार का अंतर तय करेंगी. दुमका, जामा और शिकारीपाड़ा विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.

Jharkhand Election 2024 : दुमका जिले की तीन विधानसभा सीटों में पुरूष से अधिक महिला वोटर हैं. इस बार दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 9,84,646 है, जिनमें से सात मतदाता ट्रांसजेंडर हैं, जबकि 425951 पुरूष. वहीं महिला वोटरों की संख्या जिले में 4,98,688 है. तीन विधानसभा क्षेत्र 7 शिकारीपाड़ा, 10 दुमका और 11 जामा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, उनमें पुरूष से अधिक महिला वोटर हैं.

जरमुंडी विधानसभा सीट में पुरुष वोटरों की संख्या अधिक

दुमका जिले में केवल जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र ही ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जो आरक्षित नहीं है और वहां पुरूषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या कम है. यहां के 2,71,043 में 1,38, 670 पुरुष वोटर हैं और 1,32,363 महिला वोटर हैं.

शिकारीपाड़ा विधानसभा में हैं सबसे अधिक महिला वोटर

पुरूष की तुलना में सबसे अधिक महिला वोटर शिकारीपाड़ा में हैं. यहां 1,10,530 पुरुष वोटर हैं, जबकि इससे नौ हजार से भी अधिक कुल 1,19,400 महिला वोटर हैं.

इस चुनाव में राजनीतिक घोषणाओं पर भी महिलाएं ही केंद्रित

इस बार के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बयानबाजी, घोषणाओं आदि में भी महिलाएं ही केंद्र में हैं. सत्तारूढ इंडिया गठबंधन जहां मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना व सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर दंभ भर रहा है. सम्मान राशि को 2500 रूपये करने की बात कह रहा है, वहीं भाजपानीत एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान के जवाब में गोगो दीदी योजना की बात कह रहा है. सस्ते रसोई गैस व नि:शुल्क रसोई गैस सिलिंडर की बात कह रहा है, तो रोटी, बेटी व माटी से भी महिलाओं को अपने पाले में लाने की जुगत कर रहा है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

किस विधानसभा में कितनी महिला प्रत्याशी

दुुमका: सोना मुर्मू (निर्दलीय)

जामा: लुईस मरांडी(झामुमो), वेरोनिका मुर्मू (झापा) , मीनू मरांडी(आइएनएसए), पोलिना मुर्मू (निर्दलीय) व बिमला मुर्मू (निर्दलीय)

शिकारीपाड़ा : प्रोमिला मरांडी (निर्दलीय) व सुुशांति हेंब्रम(निर्दलीय)

महगामा : दीपिका पांडेय सिंह

जरमुंडी: जूली यादव (निर्दलीय) व ममता वर्मा (निर्दलीय)

10 महिला प्रत्याशी आजमा रहीं किस्मत

दुमका की चारों विधानसभा क्षेत्र में 10 महिला प्रत्याशी किस्मत आजमा रही हैं. किसी राष्ट्रीय दल ने यहां महिला प्रत्याशी नहीं उतारा है. क्षेत्रीय पार्टियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जामा से डॉ लुईस मरांडी को प्रत्याशी बनाया है. यहां से झारखंड पार्टी और आइएनएसए ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. दुमका में एक, शिकारीपाड़ा व जरमुंडी में दो-दो व सबसे अधिक पांच महिला प्रत्याशी जामा विधानसभा क्षेत्र में है और अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इनमें डॉ लुईस मरांडी ही केवल एक बार दुमका से विधायक रह चुकी हैं. जरमुंडी से जूली यादव जिला परिषद की सदस्य रही हैं.

विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला ट्रांसजेंडर कुल
शिकारीपाड़ा 110530 119440 01 229971
दुमका 126903 132175 01 259079
जामा109841 114710 02 224553
जरमुंडी 138677 132363 03 271043
कुल 485951 498688 07 984646

Also Read: JMM के पोस्टर में लोबिन हेंब्रम की तस्वीर लगाने पर बीजेपी ने काटा बवाल





Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें