13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Elections Special: संताल परगना से विधानसभा में कभी हुआ करती थीं 19 सीटें

1957 में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, जामताड़ा, सारठ, रामगढ़ व महगामा एकल सदस्यीय विधानसभा क्षेत्र था. वहीं, नाला, देवघर, दुमका, गोड्डा व पाकुड़ दो-दो सदस्यीय. पाकुड़, दुमका, नाला एवं गोड्डा की एक-एक सीट एसटी के लिए व एक जनरल के लिए थी.

Jharkhand Elections Special, आनंद जायसवाल (दुमका) : देश की आजादी के बाद शुरुआती दो दशकों में लोकसभा और विधानसभा क्षेत्राें का परिसीमन हर पांच साल पर हो जाया करता था. इसलिए लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र का नाम और क्षेत्र की परिधि भी बदलती रहती थी. पहली बार 1952 में बिहार विधानसभा का चुनाव हुआ. तब पूरे संताल परगना क्षेत्र से 18 विधायक चुनकर सदन तक पहुंचे थे, लेकिन विधानसभा क्षेत्र महज 16 थे.

पोड़ौयाहाट होती थी एसटी रिजर्व सीट

पोड़ैयाहाट सह जरमुंडी तथा मधुपुर सह सारठ दो-दो सदस्यीय विधानसभा क्षेत्र थे, जहां से एक-एक सदस्य आरक्षित कोटि से होते थे. जबकि, एक-एक अनारक्षित. पोड़ैयाहाट सह जरमुंडी से एक सदस्य एसटी कोटि से चयनित हुए थे, जबकि मधुपुर सह सारठ से एक सदस्य एससी कोटि से. उस चुनाव में संताल परगना से राजमहल दामिन, पाकुड़ दामिन, गोड्डा दामिन, महगामा, गोड्डा, रामगढ़, दुमका, जामताड़ा, मसलिया, शिकारीपाड़ा, महेशपुर, पाकुड़, राजमहल एवं देवघर विधानसभा क्षेत्र एक सदस्यीय तथा पोड़ैयाहाट सह जरमुंडी व मधुपुर सह सारठ दो-दो सदस्यीय थे. इसके बाद जब 1957 व 1962 का चुनाव हुआ, तो यहां से चुनकर जानेवाले विधायकों की संख्या हो गयी 19.

1957 में था एकल सदस्यीय विधानसभा क्षेत्र

1957 में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, जामताड़ा, सारठ, रामगढ़ व महगामा एकल सदस्यीय विधानसभा क्षेत्र था. वहीं, नाला, देवघर, दुमका, गोड्डा व पाकुड़ दो-दो सदस्यीय. पाकुड़, दुमका, नाला एवं गोड्डा की एक-एक सीट एसटी के लिए व एक जनरल के लिए थी. वहीं, देवघर की एक सीट एससी व दूसरी जनरल थी. 1962 के चुनाव में दो सदस्यीय विधानसभा क्षेत्र वाली प्रथा खत्म हो गयी.

संताल परगना में 9 सीटें थी एसटी के लिए आरक्षित

संताल परगना से तब नौ एसटी व एक एससी के लिए विधानसभा क्षेत्र आरक्षित रखा गया. उस वक्त एसटी के लिए रिजर्व क्षेत्र थे- बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, रानीश्वर, दुमका, रामगढ़ व पोड़ैयाहाट. मधुपुर सीट एससी के लिए आरक्षित थी. शेष राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, सारठ, देवघर, जरमुंडी, गोड्डा व महगामा सामान्य सीटें थीं. इस चुनाव में मसलिया की जगह रानीश्वर नया क्षेत्र अस्तित्व में आया था. 1967 के चुनाव में मधुपुर सीट सामान्य घोषित कर दी गया, जबकि पोड़ैयाहाट की सीट एसटी के लिए ही रिजर्व रही थी. इस बार रानीश्वर सीट विलोपित हो गयी थी, जबकि जामा सीट अस्तित्व में आ गयी थी, जो कि एसटी के लिए आरक्षित थी. यानी 1967 में एसटी के लिए आठ सीटें रिजर्व रह गयीं, जबकि एससी के लिए मधुपुर की जगह इस बार अकेला देवघर सीट आरक्षित हो गयी थी. शेष नौ सीटें जनरल हो गयी थीं.

Also Read: Rahul Gandhi In Jharkhand: राहुल गांधी ने संविधान को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला, आरक्षण को लेकर किया बड़ा ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें