झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण ने फौजदारी दरबार में माथा टेका

ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया के अवसर पर झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने बासुकिनाथ में पूजा अर्चना की

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 10:18 PM

बासुकिनाथ. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण ने ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि के पावन अवसर पर दिन रविवार को सपरिवार फौजदारी दरबार में माथा टेका. न्यायाधीश ने भोलेनाथ से अपने परिवार एवं देश की खुशहाली, उन्नति, सुख-समृद्धि की मंगल कामना किया. न्यायाधीश एवं उनके परिजनों को उनके पुरोहित तेजनारायण पत्रलेख, कुंदन पत्रलेख ने विधि-विधान पूर्वक षोडशोपचार विधि द्वारा बाबा बासुकिनाथ, मैया पार्वती, माता काली, शत्रु संहारिणी बगलामुखी माता की पूजा-अर्चना एवं वैदिक आरती करायी. इस मौके पर दुमका के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार चनधरियावो, देवघर के सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार, अवर न्यायाधीश उत्तम सागर राणा, दुमका कोर्ट रजिस्ट्रार जावेद खान, बासुकिनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन, एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी इंस्पेक्टर सत्यम कुमार, कोर्ट नाजिर शंकर प्रसाद, अनिल राय, परमेश गण, बालेंदु झा, मंदिर कर्मी सुभाष राव, रवीन्द्र, अशोक कुमार, आशीष, ब्रजेश, कपिल, गौतम, नंदकिशोर सहित दुमका से आए न्यायिककर्मी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version