19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसे सांप को लाठी से मारना पड़ा महंगा, सांप काटने से युवक की मौत, नाबालिग छात्रा सुरक्षित

घर के मुखिया व एकमात्र कमाऊ सदस्य विजय मरांडी के चले जाने से परिवार के समक्ष विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर, 16 वर्षीया बालिका को भी सांप ने उसी रात डांस लिया था. बालिका देवंती कुमारी सुरक्षित है. इसी गांव में दो सप्ताह के अंदर सांप काटने से दो लोगों की मौत हो जाने से गांव में दहशत है

Jharkhand News, दुमका न्यूज : झारखंड के दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र की गोलबंधा पंचायत के गोलपुर गांव में 35 वर्षीय एक युवक विजय मरांडी की सांप काटने से मौत हो गई. घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है. मृतक शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था. घर के मुखिया व एकमात्र कमाऊ सदस्य के चले जाने से परिवार के समक्ष विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर, गांव के मारीडीह टोला की 16 वर्षीय बालिका को भी सांप ने उसी रात डांस लिया था. बालिका देवंती कुमारी सुरक्षित है.

विजय मरांडी के घर में सांप घुस गया था. सांप को लाठी से मारने के लिए विजय मरांडी ने जैसे ही कोशिश की, उनके पैर में जहरीले सांप ने काट लिया. परिजन इलाज कराने की वजाय उसे धोबना हरिणबहाल दुबे मंदिर ले गये. वहां स्थिति और बिगड़ गयी तो रात को ही दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: झारखंड में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपियों को जेल, 2 नाबालिगों को भेजा Remand Home

मृतक विजय मरांडी शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था. घर के मुखिया व एकमात्र कमाऊ सदस्य के चले जाने से परिवार के समक्ष विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक है. इधर, गांव के मारीडीह टोला की 16 वर्षीया बालिका को भी सांप ने उसी रात डांस लिया था. बालिका देवंती कुमारी सुरक्षित है. इसी गांव में दो सप्ताह के अंदर सांप काटने से दो लोगों की मौत हो जाने से गांव में दहशत है. 6 अगस्त की रात को पाकु बास्की की भी मौत हो गयी थी.

Also Read: Naukri 2021 : केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान CIP में नौकरी का मौका, इन पदों पर होगी नियुक्ति

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें