16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : 24 घंटे निगरानी के बाद भी म्यांमार के 2 विदेशी शरणार्थी हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से फरार, जानें सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर कैसे भागे

Jharkhand News, Hazaribagh News, हजारीबाग न्यूज : जेपी केंद्रीय कारा डिटेंशन सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मी को दोनों शरणार्थियों के भागने की जानकारी दोपहर 12 बजे हुई. दूसरी पाली की ड्यूटी में पुलिस कर्मी अजीत कुमार डिटेंशन सेंटर पहुंचा. उसने देखा कि सुबह का नास्ता और भोजन की टिफिन टेबल पर रखा हुआ देखा. उसने जाहिद और जावेद को खाना खाने के लिए कई बार आवाज लगाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आया. इसके बाद पुलिस कर्मी अजीत दरवाजे में लगे ताला खोलकर देखा. दोनों कमरे में नहीं थे. इसकी जानकारी पुलिस कर्मी ने तत्काल अपने सीनियर अधिकारियों को दिया. दोनों शरणार्थियों के फरार होने की सूचना पर डीसी आदित्य कुमार आनंद एवं एसपी कार्तिक एस ने जिले भर के सभी थाना पुलिस को वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया.

Jharkhand News, Hazaribagh News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत जेपी केंद्रीय कारा डिटेंशन सेंटर (JP Central jail detention center) से मंगलवार (9 मार्च, 2021) को म्यांमार के 2 विदेशी शरणार्थी फरार हो गये. फरार शरणार्थियों में जाहिद हुसैन पिता नुरूल हकीम और मो जावेद पिता अमीर हकीम हैं. दोनो म्यांमार के मंगरीटोंग थाना बुशीडोंग अकरोन के रहनेवाले थे. फरार शरणार्थी 2 साल पहले दुमका से हजारीबाग डिटेंशन सेंटर लाये गये थे. 14 फोरेन एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया था. सजा अवधि 24 जरवरी, 2020 को खत्म हो गया था. म्यांमार के एमबेसी को इसकी जानकारी देकर डिटेंशन सेंटर में रखा गया था.

दोपहर 12 बजे 2 म्यांमार शरणार्थी हुए फरार

जेपी केंद्रीय कारा डिटेंशन सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मी को दोनों शरणार्थियों के भागने की जानकारी दोपहर 12 बजे हुई. दूसरी पाली की ड्यूटी में पुलिस कर्मी अजीत कुमार डिटेंशन सेंटर पहुंचा. उसने देखा कि सुबह का नास्ता और भोजन की टिफिन टेबल पर रखा हुआ देखा. उसने जाहिद और जावेद को खाना खाने के लिए कई बार आवाज लगाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आया. इसके बाद पुलिस कर्मी अजीत दरवाजे में लगे ताला खोलकर देखा. दोनों कमरे में नहीं थे. इसकी जानकारी पुलिस कर्मी ने तत्काल अपने सीनियर अधिकारियों को दिया. दोनों शरणार्थियों के फरार होने की सूचना पर डीसी आदित्य कुमार आनंद एवं एसपी कार्तिक एस ने जिले भर के सभी थाना पुलिस को वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया.

24 घंटे की निगरानी में रह रहे थे 2 शरणार्थी

हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा डिटेंशन सेंटर में 2 विदेशी शरणार्थी को रखा गया है. इनकी सुरक्षा में 4-1 के जिला पुलिस बल के जवान तैनात थे. सुरक्षा कर्मियों को 3-3 घंटे की पाली बटी है. शरणार्थी के भागने की सूचना सुरक्षा कर्मियों को 12 बजे दोपहर में हुई है.

Also Read: Jharkhand Crime News : किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आया नक्सली, हथियार सहित हुआ गिरफ्तार
कमरे के खिड़की से भागे दोनों शरणार्थी

डिटेंशन सेंटर के जिस कमरे में दोनों शरणार्थी रह रहे थे. उस कमरे के खिड़की में लगे लोहे को टेढ़ा कर फैला दिया. इसके बाद दोनों शरणार्थी फरार हुए हैं.

सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही उजागर

दो विदेशी शरणार्थी की निगरानी रखने के लिए 4-1 के पुलिस जवान तैनात थे. दोनों शरणार्थी रात को भागे या दिन को किसी भी सुरक्षा कर्मी को जानकारी नहीं हुआ है. दोनों शरणार्थी के खाना रखे रहने के कारण एक सुरक्षा कर्मी को दोनों को भागने की जानकारी हुई. डिटेंशन सेंटर के परिसर व बाहर में CCTV लगा हुआ है. 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं. इसके बावजूद शरणार्थियो के भागने का सिलसिला जारी रहा है. दोनों के भागने के बाद अब डिटेंशन सेंटर खाली हो गया है.

13 सितंबर, 2020 को विदेशी शरणार्थी अब्दुला हुआ था फरार

इससे पहले 13 सितंबर, 2020 को म्यांमार के शरणार्थी अब्दुला हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से फरार हुआ था. अब्दुला को भागे 7 माह बीतने के बाद भी वह पकड़ा नहीं गया है. पुलिस प्रशासन के अनुसार, अब्दुला की फोटो देश के सभी राज्यों मे जारी किया गया. इसके बावजूद अब्दुला अब तक पकड़ में नहीं आया है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : टीपीसी उग्रवादी हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार, ऐसे हुई गिरफ्तारी
मामले की हो रही है जांच : डीसी

इस संबंध में डीसी आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि डिटेंशन सेंटर से म्यांमार के 2 शरणार्थियों को भागने का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच चल रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें