13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग पर दुमका में 10 घंटे चक्का जाम, साहिबगंज में बाजार बंद

Jharkhand News: सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक फूलो झानो चौक पर छात्र व युवा डटे रहे तथा हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार करते रहे.

Jharkhand News: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21-22 सितंबर को आहूत संयुक्त स्नातकस्तरीय परीक्षा में कथित धांधली व प्रश्न पत्र लीक से मामले को लेकर झारखंड बंद का दुमका व साहिबगंज में असर देखा गया. दुमका में सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के छात्रों के संगठन छात्र समन्वय समिति और आदिवासी क्रांति सेना ने बंद का समर्थन करते हुए 10 घंटे तक चक्का जाम कर दिया.

सरकार की नीतियों के प्रति छात्रों ने जताया आक्रोश

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक फूलो झानो चौक पर छात्र व युवा डटे रहे तथा हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार करते रहे. छात्र नेता श्याम देव हेम्ब्रम ने कहा कि पूरे राज्य में जेएसएससी-सीजीएल 2023 परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक का आरोप परीक्षार्थी लगा रहे हैं.

छात्रों का दावा- टालमटोल कर रहा है जेएसएससी

उन्होंने कहा कि झारखंड के अलग-अलग हिस्सों से कई छात्रों ने प्रमाण इक्कठा कर झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है. फिर भी सरकार व आयोग समझने को तैयार नहीं है. छात्रों का आरोप है कि जेएसएससी कार्यालय तमाम सबूतों को लेकर टालमटोल रवैया अपना रही है. सरकार से हमारी मांग है कि परीक्षा की संपूर्ण व सघन जांच करायी जाये और परीक्षा को रद्द किया जाये.

Jssc Cgl Protest Sahibganj News Jharkhand
साहिबगंज में छात्रों ने किया चक्का जाम. फोटो : प्रभात खबर

राजीव बास्की का आरोप- बाहरी को बेची जा रही सरकारी नौकरी

छात्र नेता राजीव बास्की ने कहा कि सरकार की नीति राज्य की नौकरी को बाहरी लोगों को बेचने की है. इसलिए वह जांच कराने से पीछे हट रही है. सुबह से चक्का जाम रहने से फूलो झानो चौक के चारों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी थी. पूरा रिंग रोड वाहनों की कतार से भरा रहा. काठीकुंड रोड में तो वाहनों की कतार मझियारा तक दिखी, जबकि एनएच 114 ए व गोबिंदपुर साहिबगंज रोड में भी तीन-चार किमी तक वाहनों की कतार लगी रही.

चक्का जाम की वजह से परेशान रहे वाहन चालक

चक्का जाम की वजह से वाहनों के चालक परेशान रहे. हालांकि, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बाजार व इमरजेंसी सेवाओं को बंद नहीं कराया गया.आंदोलन में ठाकुर हांसदा, विमल टुडू, सनीलाल हांसदा, राजेंद्र मुर्मू, रितेश मुर्मू, मंगल मुर्मू, आदिवासी क्रांति सेना के प्रेम हांसदा, निखिल सोरेन एवं सिमोन मुर्मू आदि मौजूद थे.

साहिबगंज : आदिवासी छात्रों ने जताया आक्रोश, बंद कराया दुकान

इधर, साहिबगंज में साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने गुरुवार को सुबह आठ बजे राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. साहिबगंज कॉलेज के छात्रावास में रह रहे दर्जनों छात्रों ने साहिबगंज टमटम स्टैंड के समीप एनएच 80 पर बांस की बैरिकेडिंग कर रास्ते को जाम कर दिया. इससे सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक आवागमन पांच घंटे तक बाधित रहा.

छात्रों ने साहिबगंज बाजार को भी बंद करा दिया

वहीं, छात्रों को साहिबगंज बाजार को भी बंद करा दिया. छात्रों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अविलंब परीक्षा रद्द करके दोबारा लें. अगर दोबारा परीक्षा नहीं ली गयी, तो हमलोग सड़क से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक सोरेन सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

Also Read

JSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग, हजारीबाग से रांची तक पदयात्रा करेंगे अभ्यर्थी, जेएसएससी का करेंगे घेराव

JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए बनी कमेटी, 6 लोगों को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

JSSC CGL: सीजीएल परीक्षा की हो जांच, राज्यपाल संतोष गंगवार ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें