Jharkhand Crime News : झारखंड में शादीशुदा महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, 12 के खिलाफ केस दर्ज, 6 गिरफ्तार

मसानजोर थाना क्षेत्र के कुलंगों गांव से 12 आरोपियों ने कदमा पहुंचकर पीड़िता का लज्जा भंग किया व मारपीट की. पीड़िता द्वारा इसकी सूचना थाने को दिये जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर छह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 11:42 AM
an image

Jharkhand News, दुमका न्यूज : झारखंड के दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने व मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर दो महिला समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में छह महिला समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई की. पुलिस ने कथित प्रेमी की पत्नी मिनी देवी, रासमुनि देवी, सोनू मिर्धा, सनातन मिर्धा, राजू मिर्धा व मदन हांसदा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया, जबकि समावती देवी, फूलकुमारी, मानिक मिर्धा, कुशल देवी, सरस्वती देवी आदि को आरोपी बनाया गया है.

Also Read: PM Cares for Children : Corona से अनाथ बच्चों का हो रहा रजिस्ट्रेशन, इस उम्र में मिलेगा इतने लाख का फंड

बताया जाता है कि रानीश्वर प्रखंड के एक गांव की एक महिला की शादी रानीश्वर के ही एक गांव में हुई है. इसी गांव के बगल के कदमा गांव के माणिक मिर्धा की भी शादी हुई. छह माह पहले माणिक और उस महिला के बीच प्रेम हो गया था. एक माह पूर्व विवाहिता अपने प्रेमी के साथ रोजगार की तलाश में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान चली गयी. बुधवार की शाम दोनों वापस कदमा गांव लौटे. यहां पति को दूसरी महिला के साथ देख पत्नी ने घरवालों के अलावा गांव में रहने वाले दूसरे रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी.

Also Read: Train News : बिहार में बाढ़ से झारखंड के साहिबगंज से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों के बदले रूट

जानकारी के अनुसार, मसानजोर थाना क्षेत्र के कुलंगों गांव से 12 आरोपियों ने कदमा पहुंचकर पीड़िता का लज्जा भंग किया व मारपीट की. पीड़िता द्वारा इसकी सूचना थाने को दिये जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर छह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version