24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर डेढ़ किलो गांजा के साथ एक अरेस्ट, पुलिस पर किया हमला, दांत काटा, फाड़ी वर्दी

मिली जानकारी के मुताबिक रानीश्वर थाना में पदस्थापित एएसआई हरेंद्र मरांडी रात के दस बजे महेशखाला बॉर्डर पर बनाये गये चेकपोस्ट पर तीन सहायक पुलिस विश्वनाथ दुलई, अनूप बाउरी व पंकज किस्कू के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में भोला यादव को अरेस्ट कर लिया गया.

दुमका: झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड के महेशखाला के पास रविवार रात वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक की डिक्की से पुलिस ने तकरीबन डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है. रानीश्वर थाना पुलिस ने बॉर्डर के पास वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की. इस दौरान एक गांजा के साथ एक शख्स को अरेस्ट किया गया. उसने पुलिस पर हमला कर दिया और दांत काट दिया. इतना ही नहीं, पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी.

वाहनों की चेकिंग के दौरान गांजा बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक रानीश्वर थाना में पदस्थापित एएसआई हरेंद्र मरांडी रात के दस बजे महेशखाला बॉर्डर पर बनाये गये चेकपोस्ट पर तीन सहायक पुलिस विश्वनाथ दुलई, अनूप बाउरी व पंकज किस्कू के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान जेएच 04 एन 0487 नंबर की बाइक पर सवार होकर तेज गति से आ रहे व्यक्ति को रोककर उसके वाहन की जांच की गयी, तो उसने अपना नाम भोला यादव, पिता रामजीवन यादव, साकिन नौरंगी, प्रखंड रानीश्वर बताया. उसे मोटरसाइकिल की डिक्की खोलने के लिए कहा गया, तो भोला उग्र हो गया और अचानक पुलिस बल के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें सहायक पुलिस विश्वनाथ दुलई गंभीर रूप से घायल हो गये.

पुलिस ने भेजा जेल

सहायक पुलिस अनूप बाउरी के बाये हाथ के अंगूठे पर दांत से काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा वर्दी भी फाड़ दी. हाथापाई के क्रम में भोला यादव अपना मोबाइल एवं चाबी लगी मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. बाद में जब उस बाइक की डिक्की की जांच की गयी, तो हल्के पीले-नीले रंग के थैले में काला पॉलीथिन में पैक गांजा मिला. पुलिस ने उक्त डेढ़ किलो गांजा, छोड़कर भागने के बाद बरामद हुई मोबाइल तथा उक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद कर ली. बाद में उसे पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने इस मामले में भोला यादव के विरुद्ध अवैध रूप से गांजा रखने, उसका व्यापार करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें