दुमका में झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, देखें तस्वीरें

झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) दुमका में बनकर तैयार हो गया है. इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण उद्यान विभाग के एग्रो पार्क में हुआ है. 32 करोड़ रूपये की लागत से बने इस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 3:02 PM
undefined
दुमका में झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, देखें तस्वीरें 6

कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) का निर्माण उद्यान विभाग के एग्रो पार्क में हुआ है. इस एग्रो पार्क के दो एकड़ जमीन में बनकर तैयार हुए कन्वेंशन सेंटर के खाली पड़े हिस्से में हार्टिकल्चर का भी काम कराया गया है और भवन के सामने के हिस्से के अलावा आसपास को हरा-भरा खूबसूरत बनाने का प्रयास किया गया है. भवन के बाहरी हिस्से में सैंडस्टोन लगाया गया है. ऐसे में आसपास के गार्डनिंग के किये गये काम से उसकी चमक चार-चांद लगाती दिख रही है.

दुमका में झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, देखें तस्वीरें 7

ऐसी संभावना है कि 32 करोड़ रूपये की लागत से बने इस कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) करेंगे. आनेवाले समय में मुख्यमंत्री के दौरे में इसका उद्घाटन होना तय माना जा रहा है. बता दें कि इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण बीपी कंस्ट्रक्शन रांची ने रिकार्ड समय में किया है. आर्किटेक्ट कंपनी मॉस एंड वॉयड ने इसकी डिजाइन तैयार की है.

दुमका में झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, देखें तस्वीरें 8

इस ऑडिटोरियम में बेहतरीन क्वालिटी का ऑडियो-विजुअल सिस्टम लगाया गया है, ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मजा पूरी दर्शक दीर्घा ले सके और कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान न हो. मंच को खूबसूरत बनाने के लिए उसपर बड़े आकार का स्क्रीन भी लगवाया गया है.

दुमका में झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, देखें तस्वीरें 9

उपराजधानी दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बड़े सेमिनार, वर्कशॉप, ट्रेनिंग और परिचर्चा जैसे कार्यक्रम के लिए भव्य कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) बनकर तैयार हो गया है. दो खंडों में बने इस कन्वेंशन सेंटर के एक हिस्से में 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटॉरियम बना है. इसमें अगली तीन पंक्तियों में बेहद ही आरामदायक सोफेनुमा चेयर लगाये गये हैं, जबकि उसके पीछे लगभग दस पंक्तियों में कंर्फटेबुल चेयर लगवाये गये हैं.

दुमका में झारखंड का पहला कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, देखें तस्वीरें 10

दूसरे हिस्से को मल्टीपर्पज हॉल का रूप दिया गया है, जिसमें दो-दो बैडमिंटन कोर्ट भी बनाये गये हैं. इस बैडमिंटन कोर्ट में ब्लू कलर का सिंथेटिक फ्लोरिंग सीट लगाया गया है, जिसमें बैडमिंटन के मुकाबले का राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय मानक की प्रतियोगितायें आयोजित हो सके. वहीं इस मल्टी पर्पज हॉल का उपयोग अन्य किसी भी तरह के आयोजन में किया जा सकता है, जिसमें एक हजार लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकती है.

Exit mobile version