15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के छह अंतरराज्यीय सीमा पर बनें चेकपोस्ट, तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी भी किए गये प्रतिनियुक्त

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी किया गया आदेश, वीरभूम जिले की सीमा पर महेषखाला में बनाया गया चेकपोस्ट

रानीश्वर. विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जिले के छह अंतरराज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट बनाकर तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. झारखंड बिहार सीमा के सरैयाहाट प्रखंड के बुढ़वाकुरा, झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के लोरीपहाड़ी व मलूटी तथा रानीश्वर प्रखंड के रानीश्वर थाना क्षेत्र के दुमका सिउड़ी मुख्य सड़क के महेशखाला व दिगुली तथा इसी प्रखंड क्षेत्र के टोंगरा थाना क्षेत्र के तांतलोई में चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच करने का आदेश जारी किया गया है. सभी जगहों पर तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. जारी आदेश के अनुसार चेकपोस्ट पर विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए कैश, अवैध शराब, ड्रग्स, नारकोटिक्स तथा पत्थर, बालू, कोयला खनन कर या अन्य प्रतिबंधित वस्तु आदि पर अंकुश लगाने के लिए चेकपोस्ट पर आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. यानी सभी चेकपोस्ट पर 24×7 पैनी नजर रखी जायेगी. रानीश्वर में तीन चेकपोस्ट में से महेषखाला व दिगुली में पथ निर्माण विभाग की ओर से शेड निर्माण कराया गया है. खान निरीक्षक ने किया लोरीपहाड़ी व मलूटी चेकपोस्ट का निरीक्षण धानसभा चुनाव 2024 को लेकर अंतर्राज्यीय सीमा पर लोरीपहाड़ी व मलूटी के पास चेकपोस्ट का निरीक्षण खान निरीक्षक गौरव सिंह व ब्रह्मदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क पर लोरीपहाड़ी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीआरपी हाकिम अंसारी व जवान उपस्थित थे. मलूटी चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीआरपी पंकज कुमार व एस आई कलेन्द्र साहू तथा जवान उपस्थित थे. अभी इन दोनों चेकपोस्टों में सीसीटीवी कैमरा नही लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें