PHOTOS: दुमका में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन सभा को करेंगे संबोधित

दुमका, आनंद जायसवाल. झारखंड मुक्ति मोर्चा का 44वां झारखंड दिवस उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में आज गुरुवार को मनाया जायेगा. पूरे शहर को झंडे, बैनर, पोस्टर तथा पार्टी के पताकों से सजाया गया है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन पार्टी का झंडा फहराकर व शहीद नेताओं को श्रद्धापुष्प अर्पित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 11:47 AM
undefined
Photos: दुमका में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन सभा को करेंगे संबोधित 7

दुमका के गांधी मैदान में शाम के वक्त शुरू होनेवाली इस सभा से पहले एसपी कॉलेज मैदान में पूरे संताल परगना से जुटे नेता-कार्यकर्ता व समर्थक परंपरागत वेशभूषा, तीर-धनुष तथा नगाड़े के साथ रैली निकालेंगे, जो विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी और सभा में तब्दील हो जायेगी.

Photos: दुमका में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन सभा को करेंगे संबोधित 8

दुमका के इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन गुरुवार को दुमका पहुंचेंगे. राजमहल सांसद विजय हांसदा, दुमका विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जामा विधायक सीता सोरेन के अलावा दूसरे जिलों से भी तमाम विधायक, पूर्व विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

Photos: दुमका में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन सभा को करेंगे संबोधित 9

गांधी मैदान में मंच के शीर्ष पर बड़े आकार का तीर-धनुष जगमगाता हुआ नजर आयेगा. उसके नीचे पार्टी के तमाम नेताओं की तस्वीर लगी हॉर्डिंग रहेगी. मंच के सामने 44 झंडे लहराये जायेंगे. 45वें झंडे को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन द्वारा फहराया जायेगा. शहर में सभी प्रमुख मार्ग पर महापुरूषों, अमर शहीदों व पार्टी के दिवंगत नेताओं की याद में तोरण द्वार भी बनवाये गये हैं. चौक-चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.

Photos: दुमका में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन सभा को करेंगे संबोधित 10

झामुमो का यह राजनीतिक आयोजन पिछले दो वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की वजह से बेहद सीमित दायरे में जिलास्तर पर आयोजित हुआ था. इस बार स्थिति सामान्य है. लिहाज कार्यक्रम काफी धूमधाम से आयोजित होगा. पार्टी के नेता-कार्यकर्ता इस बार के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में लगे हुए हैं.

Photos: दुमका में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन सभा को करेंगे संबोधित 11

कार्यक्रम को लेकर अपने आवास में प्रेस कान्फ्रेंस कर दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि पार्टी का यह आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक होता है. पूरा संताल परगना पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को सुनने के लिए उमड़ता है. उनके दिशा-निर्देश पर पूरे साल कार्यकर्ता चलते हैं. राज्य में अपनी सरकार है. यह सरकार क्या काम कर रही है, सरकार की क्या योजनाएं है ? इन सब बातों पर भी चर्चा होगी.

Photos: दुमका में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन सभा को करेंगे संबोधित 12

महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि साल-दर-साल इस झारखंड दिवस को लेकर उत्साह बढ़ता रहा है और गांधी मैदान छोटा पड़ता जा रहा है. इस साल का आयोजन भी अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेगी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रमंडलीय संयोजक विजय कुमार सिंह ने कहा कि वृहद झारखंड झामुमो के संकल्प में है. सत्ता में रहकर हम झारखंड को संवार भी रहे हैं. केंद्रीय समिति वृहद झारखंड को लेकर अब भी अपना काम कर रही है.

Exit mobile version