20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो का 44वां झारखंड दिवस: दुमका पहुंचे दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन, रैली के बाद करेंगे सभा

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 44वां झारखंड दिवस दुमका में मनाया जा रहा है. इस लेकर झंडे व होर्डिंग्स से पूरे शहर को सजाया गया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन व दिशोम गुरु शिबू सोरेन इस कार्यक्रम में शामिल होने दुमका पहुंचे. उपराजधानी दुमका में इनका जोरदार स्वागत किया गया.

दुमका, आनंद जायसवाल. झामुमो के 44वें झारखंड दिवस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन हेलीकॉप्टर से दुमका एयरपोर्ट पहुंचे. दुमका के खिजुरिया स्थित आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान इनकी समस्याओं के निदान को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसस पहले दुमका हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रैली के बाद सभा का आयोजन किया जाएगा. इसे सीएम हेमंत सोरेन व दिशोम गुरु शिबू सोरेन समेत अन्य संबोधित करेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 44वां झारखंड दिवस दुमका में मनाया जा रहा है. इस लेकर झंडे व होर्डिंग्स से पूरे शहर को सजाया गया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन व दिशोम गुरु शिबू सोरेन इस कार्यक्रम में शामिल होने दुमका पहुंचे. उपराजधानी दुमका में इनका जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका हवाई अड्डा पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Also Read: PHOTOS: दुमका में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन सभा को करेंगे संबोधित

रैली के बाद सभा का आयोजन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के 44वें झारखंड दिवस को लेकर दुमका के एसपी कॉलेज मैदान से रैली निकलेगी और गांधी मैदान पहुंचने के बाद देर शाम सभा का शुभारंभ होगा. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन इस सभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि झामुमो का यह राजनीतिक आयोजन पिछलेदो वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की वजह से बेहद सीमित दायरे में जिलास्तर पर आयोजित हुआ था. इस बार स्थिति सामान्य है. लिहाजा कार्यक्रम काफी धूमधाम सेआयोजित किया जा रहा है. पार्टी के नेता-कार्यकर्ता इस बार के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में लगे हुए हैं.

Also Read: झारखंड के धनबाद अग्निकांड पर हाईकोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार को सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें