23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार शिबू सोरेन परिवार के बिना दुमका में मन रहा झारखंड दिवस, सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिरकत

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 45वां झारखंड दिवस उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में नए सीएम चंपई सोरेन शिरकत करेंगे. वहीं पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन या उनके परिवार का कोई सदस्य, और कोई भी विधायक इसमें शिरकत कर पाएंगे.

दुमका, आनंद जायसवाल : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज दुमका जाएंगे. दुमका में वे गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के 45 वें झारखंड दिवस में शिरकत करेंगे. इस दौरान पूरे संताल परगना से नेताओं-कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. देर रात तक सभा होगी. दुमका डीसी आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने गांधी मैदान में कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा आदि का जायजा लिया. पूरे जिले में 85 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नहीं जाएंग कोई भी विधायक

झारखंड में पिछले 3-4 दिन से छाये सियासी संकट की वजह से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन या उनके परिवार का कोई सदस्य इसमें शिरकत कर पाएंगे. इसके अलावा तमाम विधायकों के हैदराबाद जाने की वजह से वे भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. हालांकि इस कार्यक्रम की तैयारी में किसी तरह की संक्षिप्तता नहीं की गयी है. दुमका में तीन सौ से ज्यादा होर्डिंग/बैनर लगाये गये हैं. पूरे शहर में जगह-जगह तोरण द्वार लगाया गया है. चौक-चौराहों पर विद्युत साज-सज्जा की गयी है. सभी पंचायतों से समर्थक व कार्यकर्ता आ सकें, इसके लिए बड़ी संख्या में बसें भेजी गयी है. दुमका को छोड़ अन्य जिलों की ओर से अपने-अपने स्तर से बस और चारपहिया वाहन का इंतजाम किया गया है.

गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया

झारखंड दिवस के कार्यक्रम के मद्देनजर गांधी मैदान को भी दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. भव्य मंच बनाया गया है, जिसके अगले हिस्से में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के अलावा सांसद विजय हांसदा, विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, लोबिन हेंब्रम, रवींद्रनाथ महतो, सीता सोरेन, बसंत सोरेन एवं हफिजुल हसन की तस्वीरें लगी हैं. पूरे शहर में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन के सैंकड़ों कटआउट लगाये गये हैं. डीजे से भी माइकिंग करायी जा रही है और लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बार की सभा में ईडी द्वारा हेमंंत सोरेन को जेल भेजे जाने से झामुमो नेता-कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर अपने आक्रोश को प्रकट करेंगे.

Also Read: चंपई सोरेन बने झारखंड के नए मुख्यमंत्री, शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने के बाद ली शपथ, सीपी सिंह ने कही ये बात
Also Read: हेमंत सोरेन 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजे गए, पीएमएलए कोर्ट का फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें