सांसद बनने का मौका मिला तो सच्चा सेवक बनकर क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा : प्रदीप यादव
इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने जनसम्पर्क अभियान चलाया
बासुकिनाथ. गोड्डा लोकसभा महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने बुधवार को जरमुंडी में जनसम्पर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि इस बार पूरे क्षेत्र में बदलाव की बयार बह चुकी है. लोगों में स्थानीय अहंकारी सांसद के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. 15 वर्षों इस क्षेत्र को बड़बोले सांसद ने लोगों को ठगने का काम किया है. इस बार उनका झूठ चलने वाला नहीं है. इंडिया गंठबंधन के साथ कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर घर घर जाकर जनता जनार्दन का आर्शीवाद ले रहा हूं. मुझे सांसद बनने का मौका मिला तो मैं एक सच्चा सेवक बनकर क्षेत्र की जनता का सेवा करूंगा. समस्याओं के निदान का प्रयास करूंगा. इंडिया गठबंधन के पक्ष में लोगों का समर्थन मांगा. इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी, जरमुंडी हटिया टोला, बाराटांड़, ताराटीकर, सरडीहा, मदनपुर अम्बेडकर चौक, नामीबरण, पेटसार पंचायत, चंपातरी, नोनीगांव का दौरा किया. कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कांग्रेस के संदेश से अवगत कराने की बात कही. सभी जगह बैंड पार्टी बजाकर लोगों ने प्रदीप यादव का स्वागत किया. मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता परविन वर्मा, श्यामल किशोर सिंह, जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी, कुंदन पत्रलेख, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, बैजू पत्रलेख, नागेंद्र ततवा, दुर्गा साह, पवन गुप्ता, दिलीप साह, कालेश्वर बैठा, सीताराम मंडल, संतोष कुमार यादव, जयकांत मंडल, चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है