12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो अपने लिए राजनीति करती है, आदिवासी, दलित व गरीबों के लिए नहीं: बाबूलाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा सरकार बनाने के लिए प्रत्याशी परितोष सोरेन के लिए जनता से वोट की अपील की.

संवाददाता, दुमका

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा सरकार बनाने के लिए जनता से वोट की अपील की. मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जल्द ही सत्ता से बाहर होगी, और इस चुनाव के साथ झारखंड में भाजपा की सरकार का आगमन तय है. उन्होंने शिकारीपाड़ा के नागरिकों से भाजपा की इस जीत में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

आदिवासियों पर बोले:

मरांडी ने कहा कि भाजपा के प्रयासों से ही झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला. भाजपा ने संताली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर उसे मान्यता दिलायी और जनजातीय मंत्रालय का गठन किया. देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का गौरव भी भाजपा के नेतृत्व में ही संभव हुआ. मरांडी ने कहा कि आदिवासियों को सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने सम्मान दिया, और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

बेरोजगारी व झामुमो के पुराने वादों पर निशाना:

उन्होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इस सरकार ने जनता से केवल झूठे वादे किये हैं. उन्होंने सोरेन के चुनावी वादों की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को 72,000 रुपये सालाना, बेटियों को शादी में सोने का सिक्का, और युवाओं को नौकरी या बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन इनमें से किसी को भी कुछ नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण कई युवा उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान जान गंवा बैठे, जबकि मुख्यमंत्री और उनके परिवार केवल मस्ती में लगे रहे.

भाजपा की भावी याेजनाओं को रखा:

मरांडी ने भाजपा की भावी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2,100 रुपये दिये जाएंगे. साथ ही उन्हें 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा, और पर्व-त्योहारों पर दो सिलेंडर मुफ्त में दिए जायेंगे. भाजपा की सरकार बनने पर 21 लाख पक्के मकानों का निर्माण और भूमिहीन गरीबों को जमीन का आवंटन किया जायेगा. सहायक पुलिस और पारा शिक्षकों को स्थायी रोजगार देने और वेतन बढ़ाने के आश्वासन भी दिये गये.

कांग्रेस व झामुमो पर बोला हमला:

मरांडी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार खनिज संपदा का दुरुपयोग कर रही है और सत्ता का दुरुपयोग करके अपने लाभ के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान आदिवासी और दलित समुदायों के नाम पर हाट-बाजारों का संरक्षण किया गया था, जबकि वर्तमान सरकार में खनिज और भूमि का व्यापक दुरुपयोग हो रहा है. मरांडी ने कहा कि झामुमो आज यह कह रहा है कि भाजपा के सत्ता में आने पर जमीनें लूटी जाएंगी, लेकिन असल में कांग्रेस के शासनकाल में ही झारखंड में विस्थापन और भूमि अधिग्रहण हुआ. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने और अपने परिवार के लाभ के लिए राज्य की संपत्तियों का दुरुपयोग किया. संताल परगना में विधायक प्रतिनिधियों को खदानें आवंटित की गईं, और महेशपुर पाकुड़िया में उनके भाई के लिए लीज ली गई. इसके अलावा, उन्होंने प्रेस सलाहकार और पत्नी के नाम से भी औद्योगिक क्षेत्रों में जमीनें आवंटित कराईं. मरांडी ने जोर देकर कहा कि उनके और भाजपा के शासन में कभी भी किसी की जमीन का दुरुपयोग नहीं हुआ.

जनता से की अपील:

मरांडी ने जनता से अपील की कि वे हेमंत सोरेन से यह पूछें कि भाजपा ने कब और कहाँ किसी की जमीन पर कब्जा किया. उन्होंने कहा कि यदि किसी जमीन पर उनके शासन के दौरान गलत तरीके से कब्जा हुआ हो, तो भाजपा उसे वापस दिलवाने का वचन देती है. मरांडी ने जनता से भाजपा को समर्थन देने का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बनाकर झारखंड को बिचौलियों और भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाये. सभा में प्रत्याशी परितोष सोरेन, विधानसभा प्रभारी रविकांत मिश्र, जिला अध्यक्ष गौरव कांत, रामनारायण भगत, सुभाषीष चटर्जी आदि मौजूद थे.

———————————————————————————————

जनसभा. शिकारीपाड़ा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

कहा: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पांच साल में केवल झूठ ही बोला, न बेटियों को दिये सोने के सिक्के, न ही युवाओं को नौकरी

भाजपा सत्ता में आयी तो सहायक पुलिस-सहायक शिक्षक न्यूनतम अर्हता के साथ रिक्त पदों के विरुद्ध किये जायेंगे बहाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें