मैजिक के धक्के से झामुमो नेता का पैर टूटा, पत्नी भी घायल
दुमका-लकड़जोरिया बाईपास मार्ग पर मनकाचक के पास हादसा
जामा. जामा थाना अन्तर्गत दुमका-लकड़जोरिया बाईपास मार्ग पर मनकाचक के पास सोमवार को झामुमो नेता बिशु टुडू मैजिक वाहन की चपेट में आने से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार झामुमो नेता अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने घर मुर्गाबनी सुखबारी से दुमका जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार मुख्य बायपास रोड पर आया कि तेज रफ्तार से आ रही मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों पति पत्नी घायल हो गये. एएसआई वीरेद्र यादव ने एंबुलेंस से पीजेएमसीएच भेज दिया. चालक सहित वाहन को जब्त कर थाना ले आया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है