11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौतियों का झामुमो कार्यकर्ता डटकर करें सामना : सांसद

कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि यह चुनाव चुनौतियों से भरा हुआ

काठीकुंड. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झामुमो की काठीकुंड इकाई द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शिवतल्ला स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया. प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में आयोजित सम्मलेन में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिये गये. सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि आगामी चुनाव चुनौतियों से भरा हुआ है. हमने पहले भी चुनौतियों का डट कर सामना किया है और खुद को साबित किया है. कार्यकर्ताओं को जीत का मूलमंत्र देते हुए कहा कि बूथ को मजबूत करें और केंद्रीय समिति की बैठक से मिले निर्देश का पालन करते हुए महिलाओं को भी बूथ कमेटी से जोड़े. सांसद ने कहा कि विपक्षी पार्टी की घबराहट का अंदाजा इसी बात से लगता है कि महीनों पहले से ही बाहरी नेताओं को झारखंड बुलाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. जिप अध्यक्ष सह झामुमो नेत्री जॉयस बेसरा ने कहा कि जिस प्रकार से राज्य के आदिवासी मुखिया को बीते विधानसभा चुनाव के बाद से ही परेशान करने का काम विपक्षी पार्टी द्वारा किया गया, उसका जवाब देने का समय आ गया है. शिकारीपाड़ा विधानसभा के 35 सालों के इतिहास को बरकरार रखते हुए कार्यकर्ताओं को उसी जोश और उत्साह के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील की. केंद्रीय समिति सदस्य आलोक कुमार सोरेन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता का एक ही लक्ष्य हो. सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन ने कहा कि विपक्ष द्वारा लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जायेगा, हम सभी को उसके दुष्प्रचार से लोगों को अवगत कराना है. सम्मेलन को झामुमो जिला प्रवक्ता अब्दुस सलाम, मीडिया प्रभारी कलीम अंसारी सहित अन्य वक्ताओं द्वारा भी संबोधित किया गया. मौके पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सनाउल अंसारी, सचिव सिमोन टुडू, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर भगत, वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमंत भगत, मनोहर अग्रवाल, सुरेश भगत, रहमत अली, सलीम अंसारी, प्रवीर सोरेन, जियालाल भगत, समसुद्दीन अंसारी, रॉबिन लाहा, जीवनेश सोरेन, दुलाल बेसरा, मिराज, यूसुफ, अजय भगत, मानवेल, बालकिशोर, दूरबीन, रोशन, सकील, मिंटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें