चुनाव : दुमका में झामुमो के बसंत सोरेन ने दुहरायी जीत

दुमका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार सुनील सोरेन को 14,588 मतों के बड़े अंतर से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:01 PM

संवाददाता, दुमका

दुमका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार सुनील सोरेन को 14,588 मतों के बड़े अंतर से हराया. दुमका में कुल 21 राउंड में मतगणना हुई. शुरुआती 13 राउंड तक भाजपा के सुनील सोरेन ने बढ़त बनाये रखी थी. खासकर, दुमका नगर के 45 बूथों और दुमका सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों की मतगणना में भाजपा की स्थिति मजबूत दिख रही थी. 13वें राउंड तक भाजपा की बढ़त 11,942 मतों की थी. लेकिन इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों, विशेष रूप से मसलिया प्रखंड के बूथों पर झामुमो के पक्ष में जबरदस्त मतदान ने स्थिति बदल दी.

14वें राउंड में आया निर्णायक मोड़:

14वें राउंड में जेएमएम के बसंत सोरेन ने 728 वोटों की बढ़त हासिल की, जिसके बाद यह सिलसिला बढ़ता चला गया व हर राउंड में झामुमो को बड़ी बढ़त मिलती गयी. 15वें राउंड में बढ़त 2,750 की हो गयी. 16वें राउंड में बढ़त 5,870 तक, 17वें राउंड में 8,252 तक चल गयी. 20वें राउंड में बसंत और सुनील के बीच मतों का यह अंतर बढ़कर 13,370 पर पहुंच गया. आखिरी राउंड तक बसंत सोरेन ने 14,588 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली. बसंत सोरेन दिनभर घर में ही रहकर चुनाव परिणाम पर नजर बनाये हुए थे. जीत की घोषणा होने पर उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के पास जाकर जीत का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया.

दुमका विस का राउंडवार परिणाम

राउंड-बसंत सोरेन-सुनील सोरेन-लीड01-1625-6635-5010-भाजपा02-3174-12105-8931-भाजपा03-5237-16998-11761-भाजपा04-9053-20995-11942-भाजपा05-14621-24160-9539-भाजपा06-21465-26447-4982-भाजपा07-26826-29161-2335-भाजपा08-32854-31983-871-झामुमो09-36820-35404-1426-झामुमो10-40106-40925-819-भाजपा11-42764-46112-3348-भाजपा12-46691-50795-4104-भाजपा13-51424-53486-2062-भाजपा14-57248-56520-728-झामुमो15-62176-59426-2750-झामुमो16-68138-62268-5870-झामुमो17-74517-66265-8252-झामुमो18-79612-70991-8621-झामुमो19-85408-75066-10342-झामुमो20-91793-78023-13770-झामुमो21-95685-81097-14588-झामुमो

——————————————————————————–

शहर व दुमका प्रखंड के ग्रामीण वोटरों का साथ मिलने के बाद भी हार गये सुनील सोरेनभाजपा के सुनील सोरेन को 14588 मतों के अंतर से हराया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version