जेपी नड्डा का कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप : रवींद्रनाथ महतो
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो चुनाव प्रचार के दौरान बिंदापाथर झामुमो चुनाव कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की.
प्रतिनिधि, बिंदापाथर. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो चुनाव प्रचार के दौरान बिंदापाथर झामुमो चुनाव कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि नाला विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के प्रति जनता का भारी रुझान है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन की सभा में हजारों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कुंडलित में हो रहा कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप हो गया है. एक राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में सिर्फ कुछ सौ लोग पहुंचे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के जुमलेबाज नाला के जनता स्वीकार्य नहीं है. कहा युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी श्रेणी के लिए काम किया है. मौके पर मारुति सिंह, राजेश यादव, गोपाल गोराई, विकास यादव, फुचु दास आदि उपस्थित थे. …………….. सूंडी जाति के नेताओं ने सौंपा ज्ञापन बिंदापाथर. झामुमो कार्यालय में नाला विधानसभा क्षेत्र की सूंडी जाति के नेताओं ने विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो से मिलकर सूंड़़ी जाति को अनुसूचित जाति की दर्जा देने की मांग किया है. इस दौरान सूंड़ी जाति के नेताओं ने सीएम के नाम पर आवेदन भी विधानसभा स्पीकर को सौंपा, जिसमें पश्चिम बंगाल के तर्ज पर जाति के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की गयी. मिलना चाहिए. स्पीकर ने मांगों को उपयुक्त स्थान पर रखने का भरोसा दिया. मौके पर सूंडी जाति के नाला विधानसभा अध्यक्ष उत्तम कुमार मंडल, को-ऑर्डिनेटर सुभाष चंद्र मंडल, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है