प्रतिनिधि, रानीश्वर भारत सेवाश्रम संघ पाथरा के 19वें वार्षिकोत्सव पर शुक्रवार को भारत सेवाश्रम के आवासीय बालिका की छात्राओं ने कलश यात्रा निकाली. भारत सेवाश्रम संघ पाथरा से ढाक के साथ कलश लेकर छात्राएं पैदल चलकर मयुराक्षी नदी के महेषबाथान घाट पहुंची, जहां कलश भर कर 108 छात्राएं रघुनाथपुर होते हुए पुनः भारत सेवाश्रम पहुंची. जहां विशेष पूजा अर्चना, यज्ञ तथा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया. कलशयात्रा का नेतृत्व स्वामी विविक्तानंद कर रहे थे. कलशयात्रा में स्वामी योगयुक्तानंद, स्वामी सोमेश्वरानंद, शिक्षक बोध वोदरा,पार्थ राउत, अरिजीत प्रामाणिक, छाया सोरेन, टीना सोरेन, प्रेमलता आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है