झारखंड दिवस में पहली बार पहुंची कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन से लोगों का जीता दिल
लोग एक-एक शब्द से प्रभावित नजर आ रहे थे. पूरे भाषण के दौरान नगाड़ा बजता रहा, साथ ही साथ लोगों की तालियां भी. दरअसल चुनावी सभा में अपने भाषण से लोगों की सुर्खियां बटोरने वाली कल्पना सोरेन गांधी मैदान में भी बड़े ही सधे ढंग से अपनी बातें रखी सबसे पहले उन्होंने लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव में अपने हमारा साथ दिया.
33 मिनट के भाषण में बजता रहा नगाड़ा और लोगों की तालियां संवाददाता, दुमका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पहली बार झामुमो के झारखंड दिवस कार्यक्रम में दुमका के गांधी मैदान पहुंची. यहां उन्होंने लगभग 33 मिनट तक उपस्थित लोगों के सामने भाषण दिया. उनके भाषण की खास बात यह रही कि भीड़ ने उनकी बातों को काफी ध्यान से सुना. लोग एक-एक शब्द से प्रभावित नजर आ रहे थे. पूरे भाषण के दौरान नगाड़ा बजता रहा, साथ ही साथ लोगों की तालियां भी. दरअसल चुनावी सभा में अपने भाषण से लोगों की सुर्खियां बटोरने वाली कल्पना सोरेन गांधी मैदान में भी बड़े ही सधे ढंग से अपनी बातें रखी सबसे पहले उन्होंने लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव में अपने हमारा साथ दिया. उन्होंने शिबू सोरेन के संघर्ष के दिनों की गाथा लोगों को सुनाई. यह भी बताया कि झारखंड राज्य को अलग करने में उन्होंने अपना बचपन, जवानी के साथ पूरा जीवन दे दिया. कल्पना ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की. यहां तक कि उन्होंने सीएम के वर्तमान दाढ़ी वाले लुक पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित कराया. कल्पना सोरेन ने बताया कि जब भी मीडिया में हेमंत सोरेन की तस्वीर आती है और गुरुजी उसे देखते हैं तो वे कहते हैं यह तो मेरा प्रतिबिंब है. इस तरह से कल्पना ने लोगों की भावना और जज्बात को हेमंत सोरेन और खुद से जोड़ने का काम किया. गांडेय विधायक ने मंच से यह भी आह्वान कर डाला कि अभी एक हूल और होना बाकी है. यह हूल केंद्र सरकार के बकाया एक लाख छत्तीस हज़ार करोड़ रुपए पाने के लिए होगा. आप सभी राज्य की जनता इसमें हेमंत सोरेन का साथ दे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमें झारखंड से आगे निकलकर अपनी बाहों को देश के अलग-अलग राज्यों में फैलाना है ताकि वहां भी झामुमो को विस्तारित किया जा सके. कुल मिलाकर कल्पना सोरेन ने वर्तमान झारखंड सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी तो दी ही साथ ही साथ उनकी पार्टी को आने वाले दिनों में किन बिंदुओं पर काम करना है उसे भी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है