प्रतिनिधि, बासुकिनाथ मंदिर प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद बासुकिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पॉकेटमारी और छिनतई नहीं रुक रही है. आये दिन पॉकेटमार घटना को अंजाम दे रहे हैं. सारठ प्रखंड के चितरा थाना क्षेत्र निवासी प्रतिमा देवी इनका शिकार बनी हैं. चितरा थाना क्षेत्र निवासी डॉ अरुण कुमार मंडल व उनकी पत्नी प्रतिमा देवी बाबा फौजदारीनाथ की पूजा के लिए पहुंचे थे. बासुकिनाथ मंदिर में पूजा के कानबाली अज्ञात पॉकेटमार ने निकाल लिया. पीड़िता प्रतिमा देवी ने जरमुंडी थाने में शिकायत की है. बताया कि जलाभिषेक करने के लिए झुकी इसी बीच पीछे खड़ा व्यक्ति ने भीड़ का लाभ उठाते हुए सोने का रिंग खींच लिया. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है. पीड़िता ने बताया कि कानबाली की कीमत 21 हजार रुपये है.पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला गया. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कानबाली छीनते हुए अज्ञात बदमाश की तस्वीर दिखाई दे रही है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. —–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है