13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिंग रोड में करंट लगने से राजगंज के कांवरिया की मौत

रिंग रोड में रानीडिंडा गांव के पास बुधवार की शाम करंट लगने से बंगाल के कांवरिया की मौत हो गयी. मृतक छोटू घोष (25) उत्तर दिनाजपुर अंतर्गत रायगंज थाना क्षेत्र के सुभाषगंज का रहनेवाला था.

दुमका नगर. श्रीअमड़ा-रामपुर रिंग रोड में रानीडिंडा गांव के पास बुधवार की शाम करंट लगने से बंगाल के कांवरिया की मौत हो गयी. मृतक छोटू घोष (25) उत्तर दिनाजपुर अंतर्गत रायगंज थाना क्षेत्र के सुभाषगंज का रहनेवाला था. साथी कांवरियों ने बताया कि 10 लोग देवघर जाने के लिए मंगलवार को चले थे. बुधवार को बाबा धाम में जलार्पण करने के बाद बासुकिनाथधाम में सभी ने जलार्पण किया. इसके बाद सभी तारापीठ जाने के लिए रवाना हुए. जाने के दौरान रिंग रोड पर रानीडिंडा गांव के पास खाली जगह पर वाहन खड़ी कर सभी ने भोजन किया. चलने से पहले छोटू गाड़ी के ऊपर सामान बांध रहा था. अंधेरे में गाड़ी के ऊपर लटक रहे बिजली के तार पर नजर नहीं पड़ी. करंट लगने के बाद छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गाड़ी को पकड़कर खड़े कावंरिया को भी हल्का झटका लगा. साथी कांवरियों की मदद से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने छोटू को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी नगर थाने को दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें