6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल से द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा पर निकले हैं कर्नाटक के शिवानंद

रामेश्वरम, तमिलनाडु, मल्लिकार्जुन, महाराष्ट्र में घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर गुजरात में सोमनाथ, द्वारकाधीश, नागेश्वरनाथ, मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ, उत्तर प्रदेश

दुमका. कर्नाटक निवासी शिवानंद 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले है. इस यात्रा के क्रम में शिवानंद शुक्रवार को बासुकिनाथ स्थित बाबा फौजदारीनाथ के दरबार पहुंचे. शिवानंद मूल रूप से कर्नाटक राज्य के तुमकुर जिलान्तर्गत बेलावी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उसने अपनी यात्रा दो जून 2024 से प्रारम्भ की थी. इस यात्रा के क्रम में साढ़े तीन माह के दौरान अभी तक करीब 12,500 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. इस क्रम में रामेश्वरम, तमिलनाडु, मल्लिकार्जुन, महाराष्ट्र में घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर गुजरात में सोमनाथ, द्वारकाधीश, नागेश्वरनाथ, मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ, उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ (वाराणसी), झारखंड में रावणेश्वरनाथ बाबा बैद्यनाथधाम व बाबा बासुकिनाथधाम की यात्रा पूरी कर चुके हैं. शिवानंद ने बताया कि यहां से निकलकर आगे नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर, उड़ीसा के जगरनाथपुरी की यात्रा पूरी करके अपने घर वापस लौटेंगे. वे प्रतिदिन साइकिल से 90 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. उसने बताया कि उनकी भगवान भोलेनाथ के प्रति अपार श्रद्धा है और वह भगवान भोलेनाथ के दर्शन को लेकर हमेशा से लालायित रहते थे. उन्होंने बताया कि मन में एक बार यह विचार आया कि क्यों ना एक बार एक साथ सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिए जाएं. लेकिन ऐसे में वाहनों से जाकर अलग-अलग ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना संभव नहीं था. इसलिए साइकिल से हीं ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का प्लान बनाया. इसके अलावा चार धाम की भी यात्रा पूरी करेंगे. उन्होंने बताया कि भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. बासुकिनाथ में शिवानंद का स्थानीय पंडा-पुरोहितों ने स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें