काठीकुंड. साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग पर कोयला लदे हाइवा वाहनों की आपाधापी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन कुछ न कुछ घटित हो रहा है. लोग इसे कोयला लदे वाहनों द्वारा जल्दबाजी में ज्यादा से ज्यादा ट्रिप लगाने का नतीजा मान रहे है. कोयला वाहनों के परिचालन के बाद से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है. जहां सोमवार को मुख्य मार्ग स्थित भीड़-भाड़ वाले काठीकुंड चौक में तेज रफ्तार अनियंत्रित कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से पिकअप चालक समेत अन्य दो घायल हो गए थे. वहीं, मंगलवार को ओवरटेक कर सामने से आती कोयला लदे हाइवा से बचने के दौरान स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से जा टकरायी. शादी में शामिल होने आसनसोल से पाकुड़ जा रहे इस स्कॉर्पियो में 10 लोग सवार थे और गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ. घटना में स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन के चालक सागर बाउरी ने बताया कि सामने से कोयला लदी एक हाइवा गाड़ी आ रही थी और उस हाइवा को ओवरटेक कर एक दूसरी कोयला लदी हाइवा अचानक से सामने आ गयी. हाइवा से बचने के चक्कर में किनारे पर खड़ी ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. बहरहाल सौभाग्य से स्कॉर्पियो सवार लोगों को कुछ नहीं हुआ, लेकिन मुख्य मार्ग में चलने वाले लोग और सड़क किनारे बसे ग्रामीण यहीं सवाल पूछ रहे है कि क्या कोयला हाइवा के ओवरटेक करने वाली जानलेवा प्रवृत्ति और अनियंत्रित गति पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है.
हाइवा से बचने में ट्रैक्टर से टकरायी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे सवार
भय-कोयला लदे वाहनों के ओवरटेक व अनियंत्रित गति से सड़क पर चलने से डर रहे लोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement